भोपालः मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच सियासी खीचतान भी शुरू हो गई है. खासकर अलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर जमकर सियासी हलचल देखने को मिल रही है. कांग्रेस की पूर्व विधायक सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं इस बीच जोबट सीट पर कांग्रेस को एक और बड़ा झटका फिर लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस 
दरअसल, जोबट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के एक दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इन सभी को सुलोचना रावत और विशाल रावत ने बीजेपी में शामिल करवाया है. जबकि सुलोचना रावत और युवा नेता विशाल रावत ने आज सुबह ही बीजेपी का दामन थामा था. जिसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है कि क्योंकि दोनों नेता अपने सर्मथकों को भी बीजेपी में शामिल कराने में लग गए हैं. 


वीडी शर्मा ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता 
सुलोचना रावत और विशाल रावत ने कांग्रेस छोड़ने वाले इन सभी पदाधिकारियों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल करवाया. बाया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वालों में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व पार्षद भी शामिल है. 


आज ही सुबह बीजेपी में शामिल हुई थी सुलोचना रावत 
दरअसल, कांग्रेस की पूर्व विधायक सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत ने आज ही बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्हें सीएम शिवराज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. सुलोचना रावत कांग्रेस की कद्दावर नेता मानी जाती है. 1998 में वह पहली बार विधायक बनी थी, जिसके बाद उन्हें तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार में राज्यमंत्री भी बनाया गया था. हालांकि 2003 के चुनाव में उन्हें माधो सिंह के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2008 में रावत फिर से विधायक चुनी गईं. 2013 में सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट दिया गया लेकिन वह माधो सिंह के सामने चुनाव हार गए.


2018 में फिर से विशाल सिंह ने टिकट पर दावा किया लेकिन पार्टी ने कलावती को अपना उम्मीदवार बनाया. इसके खिलाफ विशाल रावत ने बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया. इसके चलते सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल रावत को पार्टी से बाहर किया गया था. हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव के समय दोनों की फिर से कांग्रेस में एंट्री हो गई थी. अब उपचुनाव में विशाल पटेल फिर से दावेदारी कर रहे हैं. लेकिन जोबट सीट पर कांग्रेस महेश पटेल पर दाव लगाने की तैयारी में है. ऐसे में सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल पटेल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. 


2018 में जोबट सीट पर कांग्रेस को मिली थी जीत 
दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कलावती भूरिया को जोबट विधानसभा सीट से टिकट दिया था. जहां कलावती भूरिया को जीत मिली थी. लेकिन कोविड के चलते कलावती भूरिया का निधन हो गया. जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.


ये भी पढ़ेंः MP उपचुनावः कांग्रेस ने सुलोचना रावत को बताया बिकाऊ, VD शर्मा का पलटवार- यह जनजातीय समाज का


WATCH LIVE TV