CM Mohan Yadav Cabinet: मध्यप्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद सीएम मोहन यादव आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. कैबिनेट की बैठक जबलपुर में होगी. इसके लिए कैबिनेट और राज्य मंत्री जबलपुर पहुंच गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सुबह जबलपुर पहुंचेंगे. बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड मैदान में 409.53 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री यादव शाम 5 बजे शक्ति भवन में आयोजित केबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि सीएम बनने के बाद डॉ. मोहन यादव का ये पहला जबलपुर दौरा है. 



रानी दुर्गावती को अर्पित करेंगे पुष्प
सीएम यादव सुबह रानी दुर्गावती की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वो संभाग स्तरीय बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद जबलपुर में सभा को संबोधित करेंगे.  इसके बाद मुख्यमंत्री शक्ति भवन में कैबिनेट की बैठक लेंगे और फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे.


इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
- कैबिनेट जबलपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा कर सकती है.
-  बैठक में राज्यपाल के बजट अभिभाषण का अनुसमर्थन
- तेंदूपत्ता श्रमिकों को 4000 रुपए प्रति बोरा
-  ग्वालियर मेला में खरीदी पर छूट, 
- जल-संसाधन, पीडल्यूडी की खर्च लिमिट बढ़ाना 
- एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद की मंजूरी के प्रस्ताव आएंगे
-  साइबर तहसील संबंधी प्रस्ताव भी आ सकते हैं.


विवेक तन्खा ने की फैसले की तारीफ
वहीं  जबलपुर में होने जा रही है. इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार मेरे इस संकल्प को 3 जनवरी 2024 को कैबिनेट बैठक जबलपुर में करवा कर पूरा कर रही है. मुझे जबलपुर से प्यार है. उसकी उपेक्षा से मैं नाराज था. मुझे खुशी है कि राकेश सिंह और सभी विधायकों को प्रयासों से 3 जनवरी को जबलपुर फिर इतिहास रचेगा. 


उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में उनके आग्रह पर कमलनाथ ने पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रियंका गांधी और कमलनाथ ने फिर से कैबिनेट मीटिंग का संकल्प लिया था. बीजेपी की सरकार आज मेरे संकल्प को पूरा कर रही है. अब मुझे 'धरना' देने की ज़रूरत नहीं है समय दूर नहीं की जबलपुर को उप राजधानी का जमला पहनना पड़ेगा. हर उपेक्षा की सीमा होती है.


जानिए सीएम यादव का कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे भोपाल से डुमना एयरपोर्ट होंगे रवाना
- सुबह 11.55 बजे भंवरताल उद्यान में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
- होटल कलचुरी में दोपहर 12.20 बजे से दोपहर 1 बजे तक कानून व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक
- दोपहर 1.05 बजे से 2.50 बजे तक विकासकार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे
- दोपहर 3.30 से 4 बजे तक जन आभार यात्रा में शामिल होंगे..
- शाम 4 बजे से 5 बजे तक गैरिसन ग्राउंड में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे.
- शाम 5 बजे से गैरिसन ग्राउंड में स्थानीय कार्यकर्त्ताओं से चर्चा करेंगे.
- शाम 5.45 बजे शक्ति भवन बोर्ड रूम में कैबिनेट की बैठक लेंगे.