अरुण त्रिपाठी/उमरिया: जिले (Umaria district) के नगर पंचायत मानपुर (Nagar Panchayat Manpur) में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Madhya Pradesh Kanya Vivah Yojana) में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है.जिले में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में जोड़ो को नकली आभूषण दिए जा रहे थे.जिसके बाद जानकारी के बाद आयोजन में मौजूद जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह (Tribal Affairs Minister Meena Singh) ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई और आभूषण वापस कराकर नकद राशि दिए जाने के निर्देश दिये. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई. बता दें कि नगर पंचायत मानपुर में मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत 86 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, उमरिया जिले के नगर पंचायत मानपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. जिले में आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को नकली जेवरात दिए जा रहे थे. जेवरात लौटाने के बाद पंजीयन कराकर नकद राशि देने का निर्देश दिया.वहीं मंत्री मीना सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई है. 


नकली निकले आभूषण 
आज नगर पंचायत मानपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 86 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. नियमानुसार वर-वधू को बारह हजार नौ सौ पचास रुपये मूल्य के आभूषण प्रदान किये जाने थे. आयोजकों ने जब सोने चांदी के आभूषण वर-वधू को प्रदान किए तो पता चला कि अधिकांश जेवर नकली हैं. 


मीना सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई
जिसके बाद आयोजन में मौजूद जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वर-वधू के जोड़े को 12950 रुपये नकद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. बता दें मानपुर में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत 86 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है. जिसमें जिले प्रशासनिक अफसरों,जनप्रतिनिधियों समेत जनजातीय कार्य मंत्री ने हिस्सा लिया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों के विवाह के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत, राज्य सरकार बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है.