MP Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट में भी चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों की पहली सूची में कई नामों पर मुहर लग चुकी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही पार्टी लिस्ट जारी कर सकती है. अरुण यादव पांच सितंबर को पहली सूची आने का बयान पहले ही दे चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कई दिग्गज नेता विधासनभा चुनाव लड़ेंगे. जबकि कांग्रेस के सर्वे में जिन विधायकों की रिपोर्ट सही आई हैं उन्हें फिर से टिकट दिया जा सकता है, इसके अलावा खराब सर्वे वाले विधायकों का टिकट काटा भी जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमलनाथ भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 


कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में हुई थी, जिसमें कमलनाथ समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही दिग्गजों के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मुहर लगी है. माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का भी छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना तय हो गया है, इसके अलावा दूसरे बड़े नेताओं के नाम भी फाइनल हो गए हैं, हालांकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की खबर आ रही है. 


ये दिग्गज लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव 


  • कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं

  • अरुण यादव के नाम की चर्चा कसरावद और बड़वाह विधानसभा सीट से चल रही है 

  • अजय सिंह अपनी परंपरागत सीट चुरहट से फिर मैदान में होंगे

  • नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लहार से ही चुनाव लड़ेंगे. 

  • कांतिलाल भूरिया फिर से झाबुआ सीट से मैदान में हो सकते हैं

  • इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी एक बार फिर भोजपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं

  • जीतू पटवारी राऊ से ही उम्मीदवार होंगे  

  • कमलेश्वर पटेल सिहावल से ही इस बार भी चुनाव लड़ेंगे 


कांग्रेस की लिस्ट तैयार 


दरअसल, पांच अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मोहनखेड़ा में सभा होने वाली है, माना जा रहा है कि प्रियंका के दौरे के बाद कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी जानकारी दे चुके हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP News: क्या दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? कहा- मैं तो मैदान में हूं