Jablpur News: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर कथित रूप से पुलिस से झगड़ा करने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना 9 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रबल पटेल और उनके साथी पुलिस अफसरों से धक्का-मुक्की कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में अभी तक मंत्री और उनके बेटे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि यह वीडियो एमपी कांग्रेस ने शेयर किया है. कांग्रेस इस पूरे मामले को बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोगों के सामने ला रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज, उज्जैन दौरे पर CM मोहन यादव


एमपी कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
वहीं कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग. तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे. प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया! भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर है पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल अब प्रह्लाद पटेल. कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं.'


 



जानिए पूरा मामला
वायरल क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रबल पटेल और उनके साथी पुलिस अधिकारियों से झगड़ा कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार प्रबल पटेल अपने एक मित्र के साथ कार से जबलपुर के लेबर चौक से गुजर रहे थे. मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर अपनी मां के साथ बाइक से जा रहे थे. प्रबल की कार उनकी बाइक से टकरा गई. तभी डॉक्टर ने कहा- भीड़भाड़ वाले इलाके में इतनी तेज गाड़ी क्यों चला रहे हो? इस बात पर प्रबल नाराज हो गए और कार से उतरकर डॉक्टर से बहस करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने पर यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने लगे. इसी दौरान प्रबल ने बदसलूकी करते हुए कहा- जानते हो मैं कौन हूं? मेरे पापा मंत्री हैं.


यह भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल के प्रसाद पैकेट में बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेगा बाबा का लड्डू


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!