MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज, उज्जैन दौरे पर CM मोहन यादव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2470504

MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज, उज्जैन दौरे पर CM मोहन यादव

MP News Live Updates: आज 13 अक्टूबर दिन रविवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज उज्जैन और सूरत के दौरे पर रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आरंग के भंडारपुरी धाम जाएंगे.  इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज, उज्जैन दौरे पर CM मोहन यादव
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 13 October 2024 LIVE: आज 13 अक्टूबर  दिन रविवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज उज्जैन और सूरत के दौरे पर रहेंगे. सीएम उज्जैन में 656.55 करोड़ रुपए की लागत से 16 प्रमुख सड़क निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा आज मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक होगी. बैठक में आंदोलन पर चर्चा होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

13 October 2024
18:35 PM

घर के सामने खेल रहा ढाई साल का बच्चा नाली में बहा 

-  बारिश के दौरान खेलते समय नाली में बहा बच्चा
- नाली में फंसे होने की थी संभावना.
- नपा, एनडीईआरफ और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन.
- नाली में 500 मीटर दूर मिला बच्चा
- बच्चे को गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

14:03 PM

MP News: पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर हटाने को लेकर छिड़ा विवाद, दोनो पक्षों में चले लाठी-डंडे
निवाड़ी जिले के पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुआ विवाद, विवाद हुआ खूनी संघर्ष में तब्दील, मारपीट की घटना में चले लाठी-डंडे और लात-घूंसे, घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद,  मारपीट में हुए 3 लोग घायल , घायल लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती, पुलिस ने किया एक नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

11:20 AM

Chhatarpur News: युवक को युवती को छेड़ना पड़ा महंगा, चप्पल से खाई मार
छतरपुर मे एक युवती को छेडना युवको को पड़ा महंगा, आवारा मजनू को लोगों ने सिखाया सबक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में  युवक के साथ मारपीट करते दिखे लोग,शनिवार रात की है घटना , शराब के नशे में धुत युवक ने पान की दुकान पर युवती से की बदसलूकी,  युवती ने युवक से परेशान होकर चप्पल से की पिटाई

10:52 AM

Bhopal News: बिट्ठल मार्केट रावण दहन में जमकर विवाद
​बिट्ठल मार्केट रावण दहन में जमकर विवाद. रावण दहन देखने आए युवक और युवती ने पहले दशहरा मैदान पर मचाया बावल,  कुर्सी को लेकर हुआ था विवाद, युवक ने दशहरा मैदान में कुर्सी को लेकर मचाया बवाल. पुलिस से युवक और युवती ने की जमकर अभद्रता, पुलिस कर्मियों से दोनों ने की जमकर मारपीट.

10:51 AM

Satna News: मूर्ति विसर्जन के लिए चित्रकूट आ रही पिकअप पलटी
​सतना -रीवा जिले के बेलवा कुर्मियान गाँव से मूर्ति विसर्जन के लिए चित्रकूट आ रही पिकअप सतना जिले के बगदरा घाटी के पास पलटी, करीब 20 से 25 लोगों घायल हुए चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल. घायलों को जानकी कुण्ड चिकित्सालय चित्रकूट में भर्ती कराया गया. कुछ घायलों को सीएससी मझगवां भर्ती कराया गया है.

09:18 AM

MP News: कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन के D5 कोच में लगी आग
​कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन के D5 कोच में लगी आग, धुआं धुआं होने से घबराए यात्रियों ने की चेन पुलिंग तब जाकर रुकी ट्रेन, ईशानगर स्टेशन के स्टाफ की सूझबूझ से टला हादसा, कोई भी यात्री हताहत नहीं, स्टेशन मास्टर के मुताबित नीचे लगी रबड़ के कारण हुआ था धुआं, 1 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन.

08:17 AM

Chhattisgarh News: बीजेपी बनाएगी सक्रिय सदस्य
​बीजेपी बनाएगी सक्रिय सदस्य. 16 से 30 अक्टूबर तक चलेगा सक्रिय सदस्यता अभियान. सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव और रूप कुमारी चौधरी, विकास मरकाम बनाए गए सदस्य. 5 नवंबर को सक्रिय सदस्यों की होगी घोषणा. जिला स्तर पर समितियों की होगी घोषणा.

07:50 AM

Chhattisgarh News: ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी
​ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, नाटक कार्यक्रम देखकर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा, हादसे में 3 की ट्रैक्टर में दबकर हुई मौत. दर्जन भर हुए घायल, स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को कराया गया सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती, ट्रैक्टर पर 30 ग्रामीण थे. सवार, सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत पंडरीपानी से ग्राम पंचायत सुरेशपुर गए थे नाटक देखने.

07:20 AM

Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन और गुजरात के सूरत दौरे पर
​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एमपी के उज्जैन और गुजरात के सूरत दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में 656.55 करोड़ रुपये की लागत से 16 प्रमुख सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करेंगे. ये सड़क परियोजनाएं न केवल क्षेत्र की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि उज्जैन को एक समृद्ध और विकसित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाएंगी.

06:50 AM

MP News: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की आज बैठक
​दरअसल पदोन्नति, डीए सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ 17 अक्टूबर को भोपाल में धरना-प्रदर्शन कर रहा है. आंदोलन के दूसरे चरण की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए संघ के भोपाल जिला और राज्य के पदाधिकारियों की बैठक 13 अक्टूबर को शिवाजी नगर स्थित संघ के प्रदेश कार्यालय भोपाल में बुलाई गई है. इस बैठक में धरना-प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा होगी. यहीं तय किया जाएगा कि प्रदर्शन में क्या खास होगा. संघ के जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी है.

01:54 AM
MP Weather News: एमपी में बेमौसम बरसात
एमपी में बेमौसम बरसात किसानो की बनी आफ़त 15 अक्टूम्बर तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट में बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी. येलो अलर्ट में हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना व अन्य जिले शामिल है जहां रिमझिम बारिश कुछ क्षेत्रों में रहेगी जारी

Trending news