MP Daily Current Affairs 12 January 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.आकांक्षी जिलों को लेकर नीति आयोग की नई रैंकिंग में मध्य प्रदेश का कौन सा जिला दूसरे नंबर पर आया है?


उत्तर: दमोह


2. हाल ही में इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान पतंग महोत्सव का उद्घाटन किसने किया है?
उत्तर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


3.16वीं शताब्दी में किस बुंदेला राजपूत ने ओरछा शहर की स्थापना की थी?
उत्तर:राजा रुद्रप्रताप सिंह बुंदेला


4.मध्य प्रदेश में किस जिले के ब्यावरा को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?
उत्तर:राजगढ़


5.एमपी का पहला मोबाइल पुलिस स्टेशन किस जिले की सोनकच्छ तहसील के बीसाखेड़ी गांव में स्थापित है?
उत्तर:देवास


MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.16वीं शताब्दी में स्थापित मध्य प्रदेश का कौन सा जिला बहादुर सागर झील के तट पर स्थित है?
उत्तर:झाबुआ


7.वैनगंगा नदी किस जिले में मुंडारा नामक स्थान से निकलती है, जो दक्षिण की ओर बहती है?
उत्तर:सिवनी जिला


8.हाल ही में भारत में मेटा के नए वैश्विक व्यापार प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
उत्तर:विकास पुरोहित


9.जापान में वीर गार्जियन 2023 को किस Su-30MKI पायलट स्क्वाड्रन लीडर को सौंपा जाएगा?
उत्तर:अवनी चतुर्वेदी


10.हाल ही में किस वेटरन एक्टर को जयपुर फिल्म फेस्ट (Jaipur Film Fest) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है?


उत्तर: अपर्णा सेन