Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 11 जनवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 11 January 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे
1.हाल ही में पत्रकार महेश श्रीवास्तव की कविताओं के संग्रह "सूर्यांश का प्रयाण" पुस्तक का विमोचन किसने किया?
उत्तर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
2.13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया, मेन्स/जूनियर/मास्टर्स/दिव्यांग/महिला नेशनल चैंपियनशिप 4 और 5 मार्च को किस जिले में आयोजित की जाएगी?
उत्तर:रतलाम
3.अशोक काल का सारो मारो शिलालेख (Saro Maro inscription of Ashoka period) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर:शहडोल
4.बांधवगढ़ का किला मध्य प्रदेश के उमरिया में स्थित है, इस किले का निर्माण 14वीं शताब्दी में बघेल वंश के किस शासक ने करवाया था?
उत्तर: व्याघ्र देव
5.कपास अनुसंधान केन्द्र (Cotton Research Center) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर: खरगोन
6.किस सिंधिया शासक ने शाजापुर में 'शाजापुर किले' का जीर्णोद्धार करवाया था?
उत्तर: राणोजी सिंधिया (Ranoji Scindia)
7.रीवा जिले में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University) है, जिसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर: 1968
8.हाल ही में किस प्रसिद्ध कवि और कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता का निधन हो गया है?
उत्तर: प्रोफेसर रहमान राही
9.हाल ही में अमूल फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी के हटने के बाद किसने अंतरिम प्रभार संभाला है?
उत्तर: जयन मेहता
10.हाल ही में बर्मिंघम में ब्रिटिश जूनियर ओपन टूर्नामेंट में गर्ल्स अंडर-15 स्क्वैश का खिताब किसने जीता है?
उत्तर: अनाहत सिंह