MP Daily Current Affairs 13 March 2023: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.ISSF विश्व कप राइफल-पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता 20 से 27 मार्च तक किस जिले के बिसनखेड़ी स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित की जाएगी?
उत्तर: भोपाल


2.हाल ही में भोपाल में मध्य प्रदेश के किस पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
उत्तर:अर्जुन सिंह


3.मध्य प्रदेश का राजकीय फूल कौन सा है (state flower of Madhya Pradesh)?
उत्तर: सफ़ेद लिली


4.मध्य प्रदेश के पहले महाधिवक्ता (first Advocate General of Madhya Pradesh) का नाम बताएं?
उत्तर: एम. धर्माधिकारी (M. Dharmadhikari)


5.वैनगंगा नदी पर प्रसिद्ध 'गंगुलधारा जल प्रताप' किस जिले में स्थित है?
उत्तर: बालाघाट


6.घड़ियाल, मगरमच्छ के संरक्षण के लिए 'केन घड़ियाल अभयारण्य' किस जिले में स्थित है?
उत्तर: छतरपुर


6.धार के किले में 'खरबुजा महल' स्थित है, जिसमें किस पेशवा का जन्म हुआ था?
उत्तर: पेशवा बाजीराव द्वितीय  (Peshwa Bajirao II)


7.4,618,068 की संख्या वाली सबसे अधिक आबादी वाली जनजाति कौन सी है, जो मध्य प्रदेश की कुल अनुसूचित जनजाति आबादी का 37.7 प्रतिशत है?
उत्तर: भील जनजाति


 


8.हाल ही में कर्नाटक के हुबली स्टेशन में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को किसने समर्पित किया है?
उत्तर: पीएम मोदी


9.95वां अकादमी पुरस्कार (95th Academy Awards) यानी ऑस्कर कहां होने वाला है?
उत्तर: लॉस एंजिल्स


10. इंफोसिस के किस पूर्व अध्यक्ष को टेक महिंद्रा का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया?
उत्तर: मोहित जोशी