MP Daily Current Affairs 16 March 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.20 मार्च से कौन सा IIT युवा संगम यात्रा (Yuva Sangam Yatra) की मेजबानी करेगा?
उत्तर: आईआईटी इंदौर


2.हाल ही में मध्य प्रदेश के आयुष विभाग आयुर्वेदिक टास्क फोर्स का गठन किया, एमपी के आयुष मंत्री कौन हैं?
उत्तर: रामकिशोर कावरे


MP Daily Current Affairs March 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


3.भोपाल में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (National Judicial Academy) की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 2002


4.देवसर पहाड़ियां (Devsar hills) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?
उत्तर: सिंगरौली


5.मध्य प्रदेश राज्य उद्योग निगम (Madhya Pradesh State Industries Corporation) द्वारा संचालित 'जीवाजी चीनी मिल' किस जिले में स्थित है?


उत्तर: मन्दसौर


6.2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सबसे कम दशकीय विकास दर वाला जिला कौन सा है?
उत्तर: अनूपपुर


7.मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई दतिया जिले (66.46%) में है तथा सबसे कम सिंचाई किस जिले में होती है?
उत्तर: डिंडोरी जिला (0.58%)


8.हाल ही में किसने बुधवार को नई दिल्ली में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया?
उत्तर: अनुराग सिंह ठाकुर (खेल मंत्री)


9.संयुक्त भारत-सिंगापुर अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र' किस शहर में संपन्न हुआ?
उत्तर : जोधपुर


10. हाल ही में किसने बेंगलुरु में पहली मेथनॉल से चलने वाली बसों का अनावरण किया?
उत्तर: नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री)