MP Daily Current Affairs 2 March 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में मध्य प्रदेश से आने वाले सांसद सुधीर गुप्ता को संसद रत्न सम्मान के लिए नामित किया गया है, वे मध्य प्रदेश की किस लोकसभा सीट से सांसद हैं?
उत्तर: मन्दसौर


2.एमपी की अनीता चौधरी को भारत सरकार द्वारा 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023' से सम्मानित किया जाएगा, वो किस जिले से हैं?
उत्तर: छिंदवाड़ा


3.राजघाट परियोजना अशोकनगर जिले में बेतवा नदी पर स्थित है, 1972 में बनी यह परियोजना मध्य प्रदेश और किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?
उत्तर:उत्तरप्रदेश 


4.1970 में डिंडोरी जिले के घुघुवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान (Ghughuwa Fossil National Park) में जीवाश्मों की खोज किसने की थी?
उत्तर:डॉ. धर्मेंद्र प्रसाद


5.दुर्गा शंकर मेहता (Durga Shankar Mehta) ने किस जिले में गांधी चौक पर नमक बनाकर सत्याग्रह किया था?
उत्तर:सिवनी


6.मध्य प्रदेश का दूसरा विष संग्रह केन्‍द्र (Poison Collection Centre) किस जिले में स्थित है?
उत्तर:शाजापुर


7.गंगऊ वन्यजीव अभ्यारण्य (Gangau Wildlife Sanctuary) पन्ना जिले में है, जिसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर:1975


8.हाल ही में किसने जन औषधि जन चेतना अभियान के समारोह की शुरुआत करने के लिए जन औषधि रथ को हरी झंडी दिखाई?
उत्तर:मनसुख मंडाविया


9.गुरुवार को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के प्रतिभागियों को कौन संबोधित करेगा?
उत्तर:ओम बिरला (लोकसभा अध्यक्ष)


10.गोदरेज इंडस्ट्रीज Godrej industries  के रसायन व्यवसाय के सीईओ-पदनाम के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर:विशाल शर्मा