MP Daily Current Affairs 26 December 2022:  आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.भोपाल के किस भवन में आज मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह होगा?
उत्तर: रवींद्र भवन 


2.हाल ही में मप्र के किस विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया?
उत्तर:विक्रम विश्वविद्यालय


3.अकबर कालीन संत नागाजी की स्मृति में मध्य प्रदेश के किस जिले के पोरसा क्षेत्र में नागाजी मेले का आयोजन किया जाता है?
उत्तर:मुरैना


4.रहटगांव तहसील में स्थित 'गोरखाल जलप्रपात' ('Gorakhal Falls') किस जिले में है ?
उत्तर: हरदा


5.'भवरगढ़ का प्राचीन किला' ('Ancient Fort of Bhavargarh') किस जिले में स्थित है?
उत्तर: बड़वानी


6.डिंडौरी जिले में घुघुवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान है, इस उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा कब दिया गया?
उत्तर: 5 मई 1983


7.जैन मुनि तरुण सागर का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था, जिनका वास्तविक नाम पवन कुमार जैन था?
उत्तर: दमोह


8.सीपीएन-माओवादी के प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड किस देश के नए पीएम बनने के लिए तैयार हैं?
उत्तर: नेपाल


9.गुरु गोबिंद साहिब जी के चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल वीर बाल दिवस 2022 के रूप में कौन से दिन मनाया जाता है?
उत्तर: 26 दिसंबर


10.हाल ही में रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार किसको संयुक्त रूप से प्रदान गया है? 
उत्तर: सुदीप सेन और शोभना कुमार