राहुल मिश्रा/भोपालः मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में मुंबई दौरे पर थे और वहां उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों से मुलाकात की. सीएम ने उद्योगपतियों को एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया. सीएम शिवराज ने जिस तरह से उद्योग जगत के दिग्गजों के सामने प्रदेश की छवि पेश की, उससे लगता है कि आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य में भारी निवेश आ सकता है. भारी निवेश का मतलब है कि युवाओं को रोजगार के काफी मौके मिलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी इन कंपनियों ने किया है एमपी में निवेश
अभी जिन बड़ी कंपनियों ने एमपी में निवेश किया हुआ है, उनमें निम्न कंपनियां शामिल हैं.


महिंद्रा एंड महिंद्राः यह कंपनी ऑटोमेटिव, कृषि औजार, फाइनेंशियल सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम कर रही है. एमपी में कंपनी ने धार जिले में महिंद्रा टू व्हील्स लिमिटेड पीथमपुर में 300 करोड़ रुपए का निवेश किया हुआ है, जहां 500 लोगों को रोजगार मिला हुआ है. साथ ही कंपनी ने महिंद्रा स्टील्स लिमिटेड,मंडीदीप जिला रायसेन में 50 करोड़ का निवेश किया हुआ है. जबलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में टेक महिंद्रा काम कर रही है. देवास और इंदौर में डेयरी प्रोडक्ट कंपनी महिंद्रा सवोरो काम कर रही है. पर्यटन के लिए क्लब महिंद्रा भी एक्टिव है. 



हिंदुस्तान यूनिलीवरः हिंदुस्तान यूनिलीवर होम और पर्सनल केयर के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है. अभी इस कंपनी की 4 ईकाइयां एमपी में काम कर रही हैं. एमपी में कंपनी का बड़ा बाजार है. 


रिलायंस इंडस्ट्रीजः यह कंपनी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन, केमिकल्स,कपड़ा, रिटेल और टेलीकम्यूनिकेशन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करती है. एमपी में कंपनी रिलायंस जिओ टेली कम्यूनिकेशन क्षेत्र में सेवाएं दे रही है. प्रदेश के टेली कम्यूनिकेशन क्षेत्र में कंपनी का 50 फीसदी शेयर है. साथ ही राज्य में कंपनी के कई रिटेल स्टोर संचालित हैं. कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 1500 मेगावाट, आगर में 550 मेगावाट, शाजापुर में 450 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क संचालित कर रही है. कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कंपनी प्रदेश में कई जनकल्याणकारी काम कर रही है. 


सीएम ने गिनाईं एमपी की ताकत
मुंबई में 'इनवेस्टमेंट ऑपर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण और फार्मास्युटिकल सेक्टर समेत तमाम क्षेत्रों में निवेश के लिए मध्य प्रदेश आकर्षण का केंद्र है. सीएम ने कहा कि एमपी में सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योग लगाना बेहद आसान हो गया है. पर्यटन के लिहाज से भी एमपी देश के समृद्ध राज्यों में से एक है. प्रदेश में एक लाख 22 हजार एकड़ का लैंड बैंक है, पर्याप्त पानी, बिजली, रोड नेटवर्क, ट्रेंड मानव संसाधन उपलब्ध है. 


एमपी की क्षमताओं के बारे में बात करते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि इंदौर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. मध्यप्रदेश में सिंचित क्षेत्र 7.5 लाख हेक्टेयर था, जिसे बढ़ा कर हमने 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है. आने वाले 3 वर्षों में सिंचित क्षेत्र 65 लाख हेक्टेयर होगा. राज्य में पिछले 15 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार से बढ़ कर एक लाख 37 हजार रूपये हुई है. यहाँ बेरोजगारी की दर देश की सबसे कम 0.8 प्रतिशत है.


ऊर्जा के क्षेत्र में एमपी की आत्मनिर्भरता पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश पॉवर सरप्लस स्टेट है. जहां थर्मल, हाईड्रो, विंड, सोलर एवं रिन्युएबल एनर्जी का उत्पादन किया जा रहा है. हम पानी से भी बिजली बनाते हैं और पानी के ऊपर भी बिजली बनाते हैं. ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट से 600 मेगावॉट बिजली पैदा की जा रही है. लगातार दस सालों तक हमने 18 प्रतिशत से अधिक एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट दर्ज की है, जो चमत्कार है. सीएम ने सरकार की प्राथमिकताओं पर कहा कि अधो-संरचना, स्वास्थ्य-शिक्षा, सुशासन तथा अर्थ-व्यवस्था और रोजगार राज्य सरकार के लिए प्राथमिकता के क्षेत्र हैं.


एमपी में बनेंगे इंडस्ट्रियल पार्क 
सीएम ने कहा कि ई-व्हीकल भविष्य की आवश्यकता है. प्रदेश में ई-व्हीकल कंपनियों के लिए पार्क बनाने का फैसला किया गया है. प्रदेश में दो एक्प्रेस-वे का निर्माण हो रहा है. जिनमें चंबल के बीहड़ को जोड़ने वाले अटल एक्सप्रेस वे और अमरकंटक से सीधे गुजरात की सीमा तक नर्मदा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. इन दोनों एक्सप्रेस-वे की तरफ इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाएंगे. 


निवेशकों को लुभाने के लिए सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां लेबर रिफॉर्म किए गए हैं. अब प्रदेश में महिलाएं भी 3 शिफ्ट में काम कर सकती हैं. प्रदेश में इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी है. प्रदेश आईटी के क्षेत्र में भी तेजी से प्रगति कर रहा है. प्रदेश में 2 हजार स्टार्ट अप हैं. औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि मध्यप्रदेश का गेहूँ, चावल, लहसुन, प्याज, मक्का, सोयाबीन, डेयरी उत्पाद सहित कई कृषि उत्पादों का मिडिल ईस्ट एवं यूएई में निर्यात किया जा रहा है.


एमपी में जल्द मिलेगा 5जी नेटवर्क
सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्य प्रदेश के आध्यात्मिक और पर्यटन के महत्व वाले स्थानों पर जल्द ही 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. इसके लिए सीएम ने रिलायंस जियो के पदाधिकारियों से बातचीत की. उज्जैन में इसी महीने से 5जी टेलीकॉम सेवाएं शुरू हो रही हैं.जल्द ही इंदौर और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ये सेवाएं शुरू हो जाएंगी. विश्व प्रसिद्ध धरोहर स्थल खजुराहो और जबलपुर के भेड़ाघाट में 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन स्थापित किए जाएंगे.