MP Election 2023 पर सियासी हलचल तेज, मैदान पर शाह और केजरीवाल, बड़ी तैयारी में कांग्रेस
MP News: मध्य प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई. आज रविवार को कई पॉलिटिकल कार्यक्रम जारी रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान प्रदेश दौरे पर हैं. उधर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक जारी है.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउटडाउन शुरू हो गया है. ऐसे में पॉलिटिकल हलचल भी तेज हो गई है. एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साढ़े 18 साल की BJP सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान भी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इन सबके अलावा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक भी जारी है.
अमित शाह का दौरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. बीते 41 दिनों में शाह का ये MP में चौथा दौरा है. वे आज साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस कार्ड में शिवराज सरकार के साल 2003 से 2023 तक की बातें होंगी. वे जनता को मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का हिसाब देंगे. सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें- परिवार ने किया मना तो पति ने पत्नी और बच्चों को तलवार से काटा, फिर कर लिया सुसाइड, जानें पूरा मामला
कांग्रेस की मैराथन बैठकें
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सिलसिलेवार कांग्रेस की बैठकें हो रही है. कैंपेन कमेटी और चुनाव समिति की नियुक्ति के बाद आज दोनों की पहली मीटिंग हो रही है. इस बैठक में कैंपेन की रणनीति और चुनाव की प्लानिंग पर मंथन होगा.
इस मीटिंग में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह,सुरेश पचौरी, अरुण यादव, विवेक तंखा,नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा और लक्ष्मण सिंह शामिल होंगे. बता दें कि कांग्रेस की इलेक्शन कैम्पेन कमेटी में 40 सदस्य हैं. प्रदेश चुनाव समिति में 19 सदस्य है, जिनमें 4 फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख भी हैं.
केजरीवाल-मान का एमपी दौरा
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान भी आज मध्य प्रदेश जिले के दौरे पर हैं. दोनों विंध्य क्षेत्र की जनता को साधने के लिए सतना जिले में रैली और कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरे के जरिए आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में अपना चुनावी शंखनाद करेगी. CM केजरीवाल जनता के लिए गारंटी की घोषणा करेंगे.
ये भी पढ़ें- टाइगर के सामने आया हाथियों का झुंड, जंगल का वीडियो देख सिट्टी-पिट्टी हो जाएगी गुल!
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछते ही सभी पार्टियां अपना पूरा दम दिखाने लगी हैं. कोई भी कहीं भी किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है. ऐसे में चुनावी माहौल काफी रोमांचक होता जा रहा है.