MP में स्टालिन के सनातन मुद्दे को भुनाने की कोशिश, कांग्रेस के खिलाफ बड़ी मुहिम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के बड़वानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के खिलाफ युवा शपथ ले रहे हैं कि गठबंधन इंडिया (INDIA) जैसे दल जिनमें कांग्रेस भी है उसका आने वाले चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा.
MP Election News: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म (Stalin on Sanatan Dharma) के विरोध में दिए बयान का ममाला लगातार गर्माया हुआ है. मामले पर कई प्रदेशों में जमकर राजनीति हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टालिन और कांग्रेस के खिलाफ युवा शपथ लेते दिख रहे हैं. शपथ ली जा रही है कि सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वालों के खिलाफ यानि गठबंधन इंडिया (INDIA) जैसे दल जिनमें कांग्रेस भी है उसका आने वाले चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा. इतना ही नहीं शपथ ली कि कांग्रेस को वोट नहीं देंगे और गांव में घुसने तक नहीं देंगे.
कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन
मामला बड़वानी जिले का है. वायरल हो रहे वीडियो में लोग कांग्रेस को वोट न देने की शपथ ले रहे हैं. कह रहे हैं कि सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया कहने वाली पार्टी को गांव में घुसने नहीं देंगे. वायरल वीडियो बड़वानी जिले के कल्याणपुर गांव का बताया जा रहा है. शपथ में कही गया कि "कल्याणपुरा में हम सभी यह शपथ लेते हैं, जो I.N.D.I.A. गठबंधन बना है, जो सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह परिभाषित कर रहा है. इसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है. आज हम सभी शपथ लेते हैं कि, हम कांग्रेस को हमारे गांव में घुसने नहीं देंगे, ना ही कभी कांग्रेस को वोट देंगे.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बता दें कि डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा सहित अन्य पार्टी नेताओं के सनातन धर्म विरोधी बयानों के खिलाफ एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को इसी मामले पर पहले से लंबित केस के साथ जोड़ दिया. पिछले हफ्ते अदालत ने चेन्नई के एक वकील बी जगन्नाथ की याचिका पर नोटिस जारी किया था. जस्टिस अनिरुद्धा बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की और नोटिस जारी किया.
क्या कहा था स्टालिन ने
तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में राज्य के युवा मामलों और खेल मंत्री उदयनिधि शामिल हुए थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, 'कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनका विरोध करना काफी नहीं होता है. हमें उन्हें पूरी तरह से खत्म करना होता है.' उन्होंने आगे कहा, 'मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं जता सकते हैं, बल्कि हमें इन्हें हमेशा के लिए मिटाना होगा. सनातन भी ऐसा ही है.'