आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. राजनीति दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काम शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग ने विधानसभा वार मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. दिसंबर महीने से प्रदेश में नई मतदाता सूची तैयार होनी शुरू हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर में तैयार होगी मतदाता सूची 
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने निर्देश देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं, इसके लिए मतदाता सूची दिसम्बर से तैयार होगी. मतदाता सूची तैयार करने के लिए निर्वाचन आयोग ने जो कार्यक्रम तय किया वह इस प्रकार है. 


  • कलेक्टरों को मिले मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश 

  • 4 अगस्त से 24 अक्टूबर तक तैयार होगी मतदाता सूची 

  • एक अगस्त से लिये जाएंगे मतदाताओं के आधार नंबर

  • 8 दिसबंर तक नाम जोड़ने और आपत्तियों के लिए जाएंगे आवेदन

  • 9 नंवबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा

  • 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन


मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें 
मतदाता सूची तैयार करने के लिए मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टरों को मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम की जानकारी दे दे दी है. बता दें कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 230 विधानसभा सीटें हैं. जहां अभी से मतदाता सूची तैयार करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.


निर्वाचन आयोग से इतर राजनीतिक दलों ने भी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है. फिलहाल बीजेपी प्रदेश की सत्ता पर काबिज है, जबकि विपक्षी दल की भूमिका में कांग्रेस है. ये दोनों ही दल भी चुनाव को लेकर एक्टिव हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP Weather Forecast: एमपी के 7 जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी