MP Election: कांग्रेस में टिकट न मिलने से नाराज नेता ने थामा `आप` का साथ, युवा MLA के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
MP Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में कई सीटों पर बगावत देखी जा रही है. कालापीपल विधानसभा सीट पर भी बगावत दिखी है.
MP Election: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसके बाद से ही कई विधानसभा सीटों पर बगावत भी दिख रही है. मालवा रीजन में भी कांग्रेस के कई नेताओं ने बगावत कर दी है. कालापीपल विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के नेता चतुर्भुज तोमर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि वह आप के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने कुणाल चौधरी को बनाया है प्रत्याशी
कांग्रेस ने शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा सीट पर युवा विधायक कुणाल चौधरी को फिर से प्रत्याशी बनाया है. जबकि चतुर्भुज तोमर भी इस सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने एक बार फिर से कुणाल पर ही दाव लगाया. ऐसे में कांग्रेस नेता चतुर्भुज तोमर ने दिल्ली जाकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया, अब वे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर कालापीपल विधानसभा 169 चुनाव लड़ेंगे.
खाती समाज का दबदबा
बता दें कि चतुर्भुज तोमर कांग्रेस के सीनियर नेता माने जाते हैं, जिनका कालापीपल क्षेत्र में प्रभाव है, उन्होंने दिल्ली में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव आम आदमी पार्टी संदीप पाठक की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है. तोमर खाती समाज से आते हैं और इस विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट इसी समाज के हैं, पिछले चुनाव में कुणाल की जीत का आधार भी यही वोट बने थे. ऐसे में इस बार यहां मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कांग्रेस में अच्छी पकड़ रखते हैं, उन्हें कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का करीबी माना जाता है. कुणाल चौधरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके है. इसलिए 2018 में पार्टी ने उन्हें कालापीपल से चुनाव लड़ाया था, जहां उन्होंने जीत भी हासिल की थी. लेकिन इस बार कालापीपल में कांग्रेस में ही बगावत दिख रही है.
ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में फिर न हो 'बाबा' की बगावत, BJP का बड़ा दांव, 6 का आदेश 15 को वायरल