MP Elections 2023: MP में राजनीतिक हलचल तेज, देशभर से 230 BJP MLA आ रहे भोपाल, कांग्रेस देगी तगड़ा झटका
MP News: मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक ओर मंत्रियों के दौरे और वादों का दौर जारी है तो वहीं अब दूसरी ओर BJP की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टियों ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है. राजधानी भोपाल से लेकर अब प्रदेश के हर कोने में राजनीतिक हलचल नजर आने लगी है. जानिए आज प्रदेश में क्या-क्या पॉलिटिकल हलचल रहने वाली हैं.
MP Assembly Elections 2023: BJP ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए 39 उम्मीदवारों के साथ अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अचानक BJP की ओर से लिस्ट जारी होने से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक ओर जनता को साधने को लिए CM शिवराज सिंह आज पन्ना दौरे पर रहेंगे. यहां जनता को 677 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. वहीं, देशभर से BJP के 230 विधायक आज भोपाल आ रहे हैं. इसके अलावा PCC चीफ कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. साथ ही आज BJP को धार जिले से बड़ा झटका भी लग सकता है.
पन्ना में CM शिवराज: सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज बुंदेलखंड के पन्ना जिले के दौरे पर रहेंगे. जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और 677 करोड़ 49 लाख 46 हजार रुपए के 9 विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे. इनमें 60 करोड़ 17 लाख के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण और 617 करोड़ 32 लाख 41 हजार रुपए के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इनमें 27-27 करोड़ के ग्राम बिरवाही वितरण केंद्र देवेंद्र नगर और पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में 132/33 केवी उप केंद्रों का निर्माण और 6.17 करोड़ लागत का गुनौर बाईपास मार्ग लंबाई 3.30 KM शामिल है.
देशभर से आएंगे 230 BJP MLA
प्रदेश में चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए आज देशभर से 230 BJP विधायक राजधानी भोपाल आएंगे. गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार से पहुंच रहे 230 BJP विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद सभी विधायकों को राज्य के विधानसभा क्षेत्र भेजा जाएगा.केंद्रीय संगठन ने विधानसभावार विधायकों की ड्यूटी लगाई है. ऐसे में सभी विधायक उन्हें आवंटित विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मैदानी स्थिति का आकलन करेंगे और संभावित दावेदारों को लेकर संगठन को रिपोर्ट देंगे.
ये भी पढ़ें- यहां देखें MP-CG के लिए BJP की पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम
आज होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायकों को बताया जाएगा कि क्षेत्र के प्रवास के दौरान क्या-क्या करना है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
PCC चीफ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
PCC चीफ कमलनाथ आज भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य में दलित और आदिवासियों पर जुल्म के मामले चार्जशीट को जारी करेंगे. इसके साथ ही घपले और घोटालों का भी जिक्र करेंगे. कमलनाथ दिल्ली दौरे के बाद आज कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, जो काफी अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- तीज पर ब्लाउज की डिजाइन के हिसाब से पहनें ऐसी ज्वेलरी, नहीं हटेंगी सबकी नजरें
कांग्रेस देगी तगड़ा झटका
मालवा में आज एक बार फिर BJP को बड़ा झटका लग सकता है.धार जिले के कई नेता आज बड़ी संख्या में कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे. PCC चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.