Government Help line Numbers:MP सरकार के इन नंबरों से हर तरह की प्रॉब्लम होगी सोल्व, मोबाइल पर अभी करें सेव
MP Government Help line Numbers: मध्य प्रदेश सरकार ने अलग-अलग समस्या के निदान के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिसका मकसद नागरिकों की समस्या को सुलझाना है. नीचे ऐसे कुछ नंबर दिए गए हैं जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
Madhya Pradesh Government Help line Numbers: आप यह चीज तो अच्छी तरह समझते हैं कि सभी सरकारों की कोशिश रहती है कि लोगों का भला हो और उनकी योजनाएं सभी तक पहुंचे. साथ ही साथ नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.मध्य प्रदेश सरकार भी इसलिए नागरिकों की अलग-अलग प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए कुछ हेल्प लाइन नंबर जारी की है. नीचे जो नंबर दिए वो कई प्रकार की समस्याओं के निपटारे के लिए फायदेमंद हैं. बता दें कि ये नंबर शहर के नागरिकों के लिए हैं.
1. बिजली की समस्या : अगर आपके घर की बिजली कट गई है या और भी किसी काम के लिए आपको बिजली विभाग से संपर्क करना है तो आप इस (180023319120755 2551222) नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
2. नगर निगम कॉल सेंटर: नगर निगम से जुड़े किसी भी कार्य की जानकारी पाने के लिए आप इस (18002330014155304) नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
3.गैस सिलेंडर लीकेज: आप तो जानते हैं कि अगर गैस सिलेंडर फट जाता है तो इससे कितने लोगों की जान जा सकती है. इसलिए अगर आपके गैस सिलेंडर में लीकेज हो रहा है या गैस सिलेंडर से रिलेटेड कोई और परेशानी हो रही है तो आप इस (1906) नंबर पर कॉल करें.
4.मतदाता परिचय पत्र: भारत एक ऐसा देश है जहां हर साल कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं. अगर आप का अभी तक परिचय पत्र नहीं बना है और इसके बारे में आपको जानकारी चाहिए तो यह (1950) नंबर आपके लिए मददगार हो सकता है.
5.अस्पताल में इलाज न मिलने, गंदगी व फोन पर बीमारी के उपचार: अगर आप अस्पताल गए हैं और इलाज को लेकर अस्पताल में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप इस (104) नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
6. आधार कार्ड : आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड से रिलेटेड कोई भी इंक्वायरी के लिए आप इस (18002331947) नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
7. किसी भी विभाग की समस्या मुख्य मंत्री हेल्प लाईन: मध्य प्रदेश सरकारी सुविधा देती है कि अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और इसका हेल्पलाइन का नंबर 181 है.
8.वरिष्ठ जनों के लिए: बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के वरिष्ठ जनों की परेशानी को हल करने के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और उनकी सहायता के लिए नंबर (18002331253) है
9.बीमार पशु: बीमार पशुओं से रिलेटेड हेल्पलाइन नंबर भी मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया है और उसका नंबर (1962) है
10.बच्चों के लिए: अगर आपके आसपास बच्चों पर अत्याचार हो रहा है तो आपको फौरन इस (1098) नंबर पर कॉल करना चाहिए.
11.महिला अपराध : मध्य प्रदेश सरकार ने महिला के साथ होने वाले अपराधों की शिकायत के लिए एक नंबर जारी किया है. जिससे महिला के साथ होने वाले क्राइम कम हो. इसका नंबर 1090 है.
12.पुलिस सहायता: अगर आपको किसी की शिकायत और किसी दूसरे काम के लिए पुलिस को फोन करना है तो आप इस नंबर (10014) पर कॉल कर सकते हैं.
13.स्थानांतरण: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.इसका हेल्पलाइन का नंबर 7987708739 है.