भोपाल: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2022 को लेकर सबकी नजरे बीजेपी पर टिकी हुई थीं कि क्योंकि एक तरफ कांग्रेस ने अपने महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था, अब बीजेपी ने भी अपने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि कल रात से ही भाजपा दफ्तर में कोर ग्रुप की बैठक हुई थी, जिसमें महापौर पद के संभावित प्रत्याशियों के नामों पर काफी देर तक मंथन होता रहा. जिसके बाद बीजेपी आज प्रत्याशियों के नाम कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 16 में 15 नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. जबकि बीजेपी ने  अपने 13 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.


जानिए अब कौन किसको देगा टक्कर


शहर कांग्रेस बीजेपी
मुरैना  शारदा सोलंकी मीना जाटव 
ग्वालियर शोभा सतीश सिकरवार नाम जारी नहीं
सागर निधि जैन संगीता तिवारी 
भोपाल  विभा पटेल मालती राय 
इंदौर  संजय शुक्ला नाम जारी नहीं
कटनी श्रेहा खंडेलवाल ज्योति दीक्षित
जबलपुर  जगत बहादुर डॉ. जितेंद्र जामदार 
सिंगरौली अरविंद सिंह चंदेल चंद्रप्रताप विश्वकर्मा 
बुरहानपुर  शहनाज अंसारी माधुरी पटेल 
छिंदवाड़ा विक्रम अहाके अनंत धुर्वे 
रीवा अजय मिश्रा प्रबोध व्यास 
सतना सिद्धार्थ कुशवाहा योगेश ताम्रकार 
देवास कविता रमेश व्यास गीता अग्रवाल 
खंडवा  आशा मिश्रा अमृता यादव 
उज्जैन   महेश परमार मुकेश टटवाल 
रतलाम नाम जारी नहीं नाम जारी नहीं

 

निकाय चुनाव में कब क्या होगा
निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 18 जून तक चलेगी. नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून है. इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो जाएगा. एमपी निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.