MP लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल, जानिए अधिसूचना-नामांकन और मतदान की हर एक डिटेल
MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जानिए लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल. देखिए की आपकी सीट पर प्रत्याशी कब तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. कब अधिसूचना जारी होगा. जानिए MP लोकसभा चुनाव की हर एक डिटेल.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. राज्य की 29 सीटों पर अप्रैल और मई के महीने में अलग-अलग तारीखों को चुनाव होंगे. ऐसे में जानिए लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल. यानी आपकी सीट पर मतदान कब होगा के साथ-साथ प्रत्याशियों का नामांकन कब से शुरू होगा, कब तक होगा, कब जांच होगी और सभी डिटेल. पढ़िए मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के चारों चरण की पूरी जानकारी.
MP में पहले चरण का चुनाव
मध्य प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इस दिन राज्य की 6 सीट- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे.
- अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी.
- इस चरण के लिए 20 मार्च से नामांकन शुरू होकर 27 मार्च तक होंगे.
- नामांकन की जांच 28 मार्च को होगी.
- प्रत्याशी 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं.
MP में दूसरे चरण का चुनाव
दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल की होगी. इस दिन 7 सीट- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोटिंग होगी.
- अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी.
- इस चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन शुरू होकर 4 अप्रैल तक होंगे.
- नामांकन की जांच 5 अप्रैल को होगी.
- प्रत्याशी 8 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं.
MP में तीसरे चरण का चुनाव
MP में 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव होंगे. इस दौरान मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे.
- अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी.
- इस चरण के लिए 12 अप्रैल से नामांकन शुरू होकर 19 अप्रैल तक होंगे.
- नामांकन की जांच 20 अप्रैल को होगी.
- प्रत्याशी 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं.
MP में चौथे चरण का चुनाव
प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा. इस दिन देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.
- इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी.
- 18 अप्रैल से नामांकन शुरू होकर 25 अप्रैल तक होंगे.
- नामांकन की जांच 26 अप्रैल को होगी.
- प्रत्याशी 29 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं.
4 जून को आएगा रिजल्ट
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. वहीं, राज्य की सभी 29 सीटों के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ 10 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं.