Mohan Cabinet Expansion: कांग्रेस से की बगावत, अब बने मंत्री, कौन हैं विजयपुर सीट से MLA रामनिवास रावत?
Mohan Cabinet Expansion News: मध्य प्रदेश में मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. विजयपुर से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली है.
Who is MLA Ramniwas Rawat: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही लगातार मंत्री बनने के लगातार कायास लगाए जा रहे थे. रावत मोहन सरकार के 31वें मंत्री बने.
बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव राजभवन पहुंचे. मुख्यमंत्री मोहन ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जानकारी दे सकते हैं और नाम सौंप सकते हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनी और मोहन यादव मुख्यमंत्री बने. इसके साथ ही 30 मंत्रियों ने भी शपथ ली. एमपी मंत्रिमंडल में फिलहाल 4 पद खाली हैं और अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार कल रामनिवास रावत और कमलेश शाह के मंत्री बनने की संभावना है.
कौन हैं रामनिवास रावत?
श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से छह बार विधायक रह चुके रावत इससे पहले दिग्विजय सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ संसदीय चुनाव लड़ा था. बता दें कि रामनिवास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ओबीसी नेता के तौर पर राज्य की राजनीति में अपनी पकड़ बनाने वाले रावत ने कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी और विधानसभा में विपक्ष का नेता न बनाए जाने के बाद भाजपा का दामन थामा था.
MP में हो सकता है कैबिनेट विस्तार; इन दो नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
BJP नेता जयभान सिंह पवैया बोले- हम अयोध्या डंके की चोट पर जीते, फैजाबाद हारे हैं…
बता दें कि रामनिवास रावत के अलावा कमलेश शाह को भी मंत्री बनाया जा सकता है. शाह लगातार तीन बार छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से विधायक रह चुके हैं. उनकी पत्नी माधवी शाह नगर पंचायत अध्यक्ष का पद संभाल चुकी हैं. कमलेश शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं और अमरवाड़ा आदिवासी बहुल सीट है. कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले शाह ने भाजपा की मोनिका शाह बट्टी को 25,000 से अधिक मतों से हराया. लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश शाह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे.