MP News: धर्मांतरण के जिन्न पर नहीं लग रही लगाम! लालच देकर Conversion कराने के आरोप में 9 गिरफ्तार
Shahdol Conversion News: शाहडोल में कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. साथ ही मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुष्पेंद्र चतुर्वेदी/शहडोल: मध्य प्रदेश (MP News) के शहडोल (Shahdol News) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां कुछ लोग ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने (Conversion to Christianity) के लिए प्रेरित कर रहे थे. जिसके बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धर्मांतरण के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है.
जानें पूरा मामला?
बता दें कि शहडोल जिले में मोनिका विजय के घर में राजेन्द्र कांवरे एवं अन्य लोगों द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने को कहकर सामूहिक धर्मांतरण के लिये प्रेरित किया जा रहा था. ये लोग आर्थिक सहयोग, शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ, रोजगार आदि उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म की साहित्य की किताबें और बाईबिल बांट रहे थे.
आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की जा रही है विवेचना
जिसके बाद आवेदक की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3/5 एवं 295ए, 298, 506, 508, 109 भादवि के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है.
मामले में 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका विवरण इस प्रकार है:
1.राजेन्द्र कांवरे निवासी बैहर जिला बालाघाट
2. संजय कुमार धारवे निवासी कुसमी जिला मण्डला
3. कृष्णलाल कोल निवासी खलौद पाली जिला उमरिया
4.संतोष चौधरी निवासी कोठार जिला उमरिया
5.एरोन फ्रांसेन्स निवासी सिंहपर रोड शहडोल जिला शहडोल,
6.कैलाश वर्मन निवासी पाली जिला उमरिया
7. रामनाथ कोल निवासी पिपरिया थाना सोहागपुर जिला शहडोल
8. मोनिका विजय पति स्व. विजय कुमार निवासी कामणी जिला नागपुर महाराष्ट्र
9.बानू राम यादव निवासी ग्राम पिपरिया
धर्मांतरण हेतु दुष्प्रेरण का मामला पंजीबद्ध, 09 आरोपी गिरफ्तार