MP में देर रात फिर चली ट्रांसफर एक्स्प्रेस, अनुपम राजन समेत 9 IAS अफसरों का तबादला
IAS Transfer in MP: मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर मंगलवार देर रात प्रदेश में ट्रांसफर एक्स्प्रेस चली और 9 IAS अधिकारियों के तबादला हो गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की राज्य सरकार में वापसी में हो गई है. देखें पूरी लिस्ट-
9 IAS Officers Transferred in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले ही 26 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद एक बार फिर प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. मंगलवार देर रात 9 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बना दिया गया है. साथ ही उनके पास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. अनुपम राजन की जगह सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.
9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में देर रात 9 सीनियर IAS अधिकारियों का ट्रासंफर हुआ है. इस संबंध में 20 अगस्त की रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई जिलों के आयुक्त बदले गए हैं. साथ ही कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. देखिए लिस्ट-
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी IAS अनुपम राजन को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया. साथ ही उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
प्रमुख सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण IAS सुखवीर सिंह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए हैं.
प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर IAS अमित राठौर वित्त विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. साथ ही उनके पास वाणिज्यकर एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
IAS रवींद्र सिंह राज्य शासन के सचिव बनाए गए हैं. वर्तमान में वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सह-संचालक, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक और एमपी राज्य भंडार गृह निगम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
IAS श्रीमन शुक्ला को संभागायुक्त शहडोल बनाया गया है. वर्तमान में वे प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड एवं सचिव योजना आर्थिक सांख्यिकी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
IAS सिबि चक्रवर्ती को आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बनाया गया है. साथ ही भंडार गृ़ह निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में वे मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS ऋषि गर्ग को सदस्य सचिव योजना आयोग बनाया गया है. साथ ही आयुक्त आर्थिक सांख्यिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि ऋषि गर्ग हरदा कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. 7 फरवरी को हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद उन्हें इस पद से हटाया गया था.
दमोह कलेक्टर के पद से हटाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे IAS एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है.
कटनी कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किए गए IAS अवि प्रसाद को CEO रोजगार गारंटी परिषद के पद पर पदस्थ किया गया है.
एक साथ हुआ था 26 IAS और 21 IPS का तबादला
कुछ दिनों पहले 11 अगस्त को मध्य प्रदेश में एक साथ 26 IAS और 21 IPS का तबादला हुआ था. बीजा मंडल मंदिर-मस्जिद विवाद के बाद विदिशा कलेक्टर को हटा दिया गया था.
इनपुट- भोपाल से राहुल राठौर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!