गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट घायल, इंजन फेल होने की संभावना
Aircraft Crash in Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. दो पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए एयरक्राफ्ट लेकर उड़े थे. इस दौरान इंजन फेल होने से घटना होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं.
Aircraft Crash in Airstrip Area In Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले में रविवार दोपहर शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे दो पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे. करीब 40 मिनट बाद एयरक्राफ्ट एयरस्ट्रिप एरिया में प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं. इंजन फेल होने से एयरक्राफ्ट क्रैश होने की संभावना जताई जा रही है.
गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश
रविवार दोपहर गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 क्रैश हो गया है. इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और कैंट पुलिस मौके पर पहुंची है. एयरक्राफ्ट का इंजन फेल होने के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है.
टेस्टिंग के लिए भरी थी उड़ान
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर में दो पायलट टेस्टिंग के लिए एयरक्राफ्ट लेकर उड़े थे. करीब 40 मिनट तक एयरक्राफ्ट उड़ान भरता रहा, लेकिन अचानक वह एयर स्ट्रिप पर क्रैश हो गया. आशंका जताई जा रही है कि इंजन फेल होने से हादसा हुआ है.
दोनों पायलट घायल
इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पायलट कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक एक पायलट पूरी तरह ठीक है. दूसरे को सिर में चोट लगी है, जिनके सिर में टांके भी लगाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गजब हो गया! 2 ट्रकों के बीच घुसी कार हुई चकनाचूर, जो हुआ वो देख हर शख्स हैरान
5 महीने पहले भी हुआ था हादसा
5 महीने पहले मार्च के महीने में भी गुना में प्लेन क्रैश हुआ था. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन महिला ट्रेनी पायलट उड़ा रही थीं, लेकिन इंजन में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. लैंडिंग के दौरान गुना हवाई पट्टी में विमान फिसल गया था और प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन क्रैश होकर में झाड़ियों जा कर गिरा था. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी.