भाजपा विधायक की दबंगई; समर्थकों के साथ अफसर-मजदूरों को पीटा, नहर रिपेयरिंग का चल रहा था काम
MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन और उनके समर्थकों पर नहर प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियों और मजदूरों से मारपीट का आरोप लगा है. इसे लेकर मुख्य अभियंता ने प्रमुख अभियंता भोपाल को लेटर लिखा है.
MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन और उनके समर्थकों पर नहर प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारियों और मजदूरों से मारपीट का आरोप लगा है. इसके अलावा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि उनके गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए हैं. लेकिन अभी तक किसी ने पुलिस के पास शिकायत नहीं दर्ज कराई है. जानिए क्या है पूरा मामला.
क्या है मामला
पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है. बता दें कि पेंच डाइवर्शन परियोजना के तहत सिवनी ब्रांच नहर पर मरम्मत कार्य चल रहा था, बताया जा रहा है कि एक हफ्ते बाद नहर में किसानों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाना था, पहले पानी न मिलने की वजह से किसानों में नाराजगी थी, इस लेकर विधायक किसान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे.
ऐसे में आक्रोश रैली निकाली गई, रैली के बाद विधायक और उनके समर्थक भी जहां पर निर्माण हो रहा था वो वहां पहुंच गए, यहां पर उन्होंने मुख्य अभियंता को मौके पर बुलाने के लिए फोन करने को कहा लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने फोन नहीं लगाया जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया.
जिसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा है कि एसडीओ को लात- घूंसे से पीटा गया, इसके अलावा लाठी- डंडे से मारा गया, जिसे लेकर मुख्य अभियंता ने प्रमुख अभियंता भोपाल को लेटर लिखा है, इसमें विधायक और उनके समर्थकों का भी नाम है, इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि मैं मामले की जानकारी ले रहा हूं.
बता दें कि कर्मचारी और अधिकारियों को साथ की मारपीट अधिकारियों में ख़ौफ़ का माहौल है, कर्मचारी और अधिकारियों ने हड़ताल की घोषणा की है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि मरम्मत का काम कैसे किया जाता है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!