MP News: शादियों का सीजन चल रहा है, इस सीजन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. ऐसी एक मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक शादी चर्चाओं में है. बता दें कि यहां पर दुल्हन डोली में नहीं बल्कि सजी धजी बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक आई, जिसे देखने के लिए लोग उमड़ गए. इसके पीछे की वजह भी दुल्हन ने बताई है. आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखते रह गए लोग
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़गांव में समाजसेवी छगनलाल पटेल बड़गांव की बेटी जागृति की शादी श्रीराम छापरिया खामखेड़ा के बेटे शुभम से आज तीन दिसंबर को हुई, बड़गांव में जागृति डोली पर बैठकर नहीं बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंचीं, दुल्हन की इस एंट्री को लोग देखते ही रह गए. 


जब दुल्हन से ऐसा करने की वजह लोगों ने पूछी तो उन्होंने बताया कि  सनातन परंपरा को जिंदा रखने का प्रयास हमने किया, नए परिवेश में भी पुरानी परंपराओं और संस्कारों को हमने निभाया. ऐसा करने से शादी में इंजॉय और बढ़ जाता है, साथ ही साथ आत्मीयता जुड़ जाती है.


वायरल हुआ था कार्ड
इससे पहले भिंड जिले से एक कार्ड वायरल हुआ था. बता दें कि चंबल अंचल में शादियों में हथियार लाना शौक माना जाता है. लेकिन भिंड जिले में इस कुरीति को मिटाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है. रघुनाथ मंदिर खनेता धाम से मंदिर महंत के भाई ने अपने बेटे की शादी के कार्डों पर संदेश लिखवाकर की है संदेश में लिखा है 'करबद्ध निवेदन है- हमारे यहां दो परिवारों के बीच प्रेम के संबंध होने जा रहे हैं, लड़ाई झगड़ा नहीं कृपया शादी समारोह में हथियार लेकर ना आए.' अब यह शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने सभी रिश्तेदारों और चाहने वालों से निवेदन किया है कि कोई भी शादी में हथियार लेकर न आए. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!