बुधनी से पूर्व मंत्री पर कांग्रेस ने लगाया दांव; दिलचस्प होगी उपचुनाव की लड़ाई
Budhni Assembly by Election: मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है, राजकुमार का मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव से होगा. जानिए क्यों दिलचस्प है लड़ाई.
MP News: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, पार्टी ने बुधनी सीट से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला भाजपा के भाजपा के रमाकांत भार्गव से होगा, इस सीट की बात करें तो भाजपा का लंबे समय से इस पर कब्जा रहा है, हालांकि राजकुमार पटेल यहां से विधायक रह चुके हैं, ऐसे में कांग्रेस ने उनपर दांव लगाया है.
बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर दांव लगाया है, राजकुमार की बात करें तो ये पटेल किरार समाज से आते हैं और इस विधानसभा में बड़ी संख्या में इस समाज के वोटर मौजूद हैं. हालांकि ये मूलत: सीहोर के रहने वाले हैं, लेकिन साल 1993 में इस सीट से विधायक रह चुके हैं, ऐसे में लोग उनके नाम से भी परिचित हैं. इसके अलावा ये कांग्रेस सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा दांव इन पर लगाया है.
इनसे है मुकाबला
राजकुमार पटेल का मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव से है. रमाकांत भार्गव की बात करें तो इनकी गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में की जाती है, बीजेपी ने साल 2019 इन्हें विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, इस चुनाव में रमाकांत भार्गव ने 5 लाख 3 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी, उन्होंने कांग्रेस के शैलेंद्र चंद्र को चुनावी मैदान में हराया था.
साल 2019 से पहले की बात करें तो इन्होंने एक भी चुनाव नहीं लड़ा था. वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और अपैक्स बैंक के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. उनका बुधनी और इछावर में सहकारी का बड़ा नेटवर्क है. यहां ब्राह्मण वोटों की अधिकता है. रमाकांत के बारे में कहा जाता है कि सरल स्वभाव के हैं. साफ़ छवि के हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री के सामने चुनाव लड़ेंगे मुकेश मल्होत्रा; जानिए क्यों कांग्रेस ने लगाया दांव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!