Clay House Collapsed Due to Heavy Rain Narsinghpur: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है, तेज बारिश की वजह से जगह- जगह पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. इसके अलावा नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, प्रदेश में बारिश की वजह से डैम के गेट खोल दिए गए हैं, इसी बीच प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक परिवार पर बारिश कहर बनकर टूट पड़ी, यहां पर तेज बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ढहा मकान 
पूरा मामला नरसिंहपुर जिले के  गाडरवारा तहसील के रमपुरा गांव का है, यहां पर तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए गाडरवारा शासकीय अस्पताल लाया गया है. मकान ढहने के बाद चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है. सूचना के बाद गाडरवारा एडीएम और गाडरवारा एसडीओपी भी पहुंच चुके है. इससे पहले भी बारिश के महीने में घर गिरने की खबर सामने आ चुकी है. 


जारी है तेज बारिश 
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह नदी नाले उफान पर हैं, भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है, सीएम ने बाढ़ की स्थिति को जानने के लिए समीक्षा बैठक भी की थी, विभाग ने आज प्रदेश के रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला  में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें: MP में न हो केरल-उत्तराखंड जैसा हादसा! सभी जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस, CM मोहन ने दिए सख्त निर्देश


हाई अलर्ट 
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने कर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है. PHQ की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक जलभराव के संभावित स्थल, पुल-पुलिया, रपटों, प्राकृतिक झरनों और पिकनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है.


(नरसिंहपुर से दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)