आज MP में होंगे कई बड़े फैसले! सुबह से शाम तक CM करेंगे 10 बैठकें, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
MP News Shivraj Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग के साथ ही सुहब से शाम कर कुल 10 बैठकें करेंगे. इस दौरान कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकता है. इस लिहाज से प्रशासन की दृष्टि से आज मध्य प्रदेश के लिए बड़ा दिन होने वाला है.
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज प्रशासन और सरकार की दृष्टि से बड़ा दिन है. मंत्रालय में आज बैठकों का सिलसिला चलने वाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) सुहब 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक बैक टू बैक 10 बैठकें करने वाले हैं. इसमें सीए शिवराज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) के साथ विभागीय समीक्षा और प्रदेश में होने जा रहे बड़े कार्यक्रमों का जायजा लेंगे. कैबिनेट में आज मेडिकल सीट (Medical Collage PG Seat) बढ़ाने और निर्विरोध चुनी पंचायतों के संबंध में बड़ा फैसला हो सकता है.
सबसे पहले कैबिनेट की बैठक
सुबह 11 बजे सबसे पहले मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. इसमें कई प्रस्तावों पर फैसला होने की संभावना है. इससे में ग्रामीण जनता के साथ अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों और मेडिकल छात्रों को साधने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'टीपू सुल्तान' की बहादुरी पर कायल हुए CM शिवराज, देशभर में हो रही चर्चा
क्या हो सकते हैं फैसले
- निर्विरोध निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों की बढ़ सकती है पुरुस्कार राशि नए पुरस्कार के प्राधान के कार्योत्तर अनुमोदन के प्रस्ताव पर चर्चा संभव है.
- मेडिकल कालेज इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में पीजी सीट बढ़ाने के लिए मिल सकती है प्रशासकीय स्वीकृति
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 क्रियान्वयन की स्वीकृति एवं योजना की निरंतरता पर भी चर्चा हो सकती है
- अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों की संभाग स्तर पर आकांक्षी कोचिंग योजना पर होगी चर्चा
WATCH VIDEO: महाकाल के दरबार में सुजलाम जल महोत्सव, की गई बाबा की विशेष पूजा
दिनभर चलेगा बैठकों का सिलसिला
- सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक
- दोपहर 12:30 पर मध्यप्रदेश जनजतीय मंत्रणा परिषद की बैठक
- संनचनालय जनजतीय क्षेत्रीय विकास योजनाएं मप्र के पोर्टल का शुभारंभ
- दोपहर 3 बजे उद्योपतियों के साथ मीटिंग
- दोपहर 3:30 बजे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
- शाम 4 बजे PWD विभाग से सम्बंधित विषयों को लेकर बैठक
- शाम 4:30 बजे मंडी निधि की समीक्षा
- शाम 5 बजे समाधान ऑनलाइन
- शाम 6:15 बजे टीकमगढ़ में होने वाले मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तैयारियों की बैठक
- शाम 6:30 बजे 13 जनवरी को होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारी बैठक
- 7:15 बजे GIS और प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारी बैठक
ये भी पढ़ें: साल 2023 में पहली बार सोना हुआ सस्ता, चांदी में हल्की तेजी; जानें कितनी हो गई कीमत
चुनावा साल में मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों को लेकर चलने की कोशिश है. वहीं आगामी कुछ समय में प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम भी होने हैं. आंदोलनों के दौर में सरकार और भाजपा दोनों की कोशिश है कि कुछ ऐसे फैसले किए जाएं जिससे इनकी भरपाई हो सके. आज की कैबिनेट बैठक के साथ अन्य बैठकों में कुछ ऐसा ही नजर आने वाला है.