MP News: देश भर में लहसुन के भाव बढ़ रहे हैं, बढ़ते हुए भाव की वजह से जहां एक तरफ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मंडी में लहसुन की नीलामी ऐसे हुई कि लोग देखते ही रह गए, यहां पर 50 साल पुरानी दूल्हा- दुल्हन की बैलगाड़ी में किसान लहसुन बेचने आया, जिसकी ट्राली को फूलों से सजाया गया था, इसे देखने और लहसुन के दामों को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा, जानिए 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों में दिखा उत्साह 
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि रतलांम में दिवाली के बाद मंडी शुरू हुई, रतलाम में लहसुन की नीलामी के लिए किसानों का खासा उत्साह दिखा, किसान लहसुन को ट्रालियों में गुलाब के फूलों से सजाकर मंडी लाए, वहीं गांव भटूनि कीक किसान शंकर सिंह मुहूर्त में लहसुन नीलामी के लिए अपनी 50 साल पुरानी बैलगाड़ी में लहसुन लेकर आए, 


यह बैलगाड़ी भी खास है इसे उस समय छकडी कहा जाता था और यह आज की वीआईपी गाड़ी हुआ करती थी, जिसमें बड़े सेठ घुमा करते थे और शादी में दूल्हा दुल्हन के लिए यही छकडी बारात की शान होती थी. बता दें कि मुहूर्त में बैलगाड़ी में लगाए लहसुन की नीलामी 71 हजार 171 रुपये में हुई. 


अपडेट जारी है..