MP News: नए साल का जश्न होगा फीका, पार्टी में DJ की आवाज पर होगी पाबंदी! पुलिस ने कर ली ये तैयारी
नए साल 2023 के आगाज में कम वक्त बचा हुआ है. नए साल के स्वागत को लेकर सभी लोग खासा उत्साहित है. लोग साल की शुरुआत यादगार तरीके से करना पसंद करते हैं. इसके लिए लोग दोस्तों-परिवार के साथ पार्टी की योजना बनाने लगते हैं. अब पार्टी हो और डीजे न हो तो काम कैसे चलेगा?
MP New Year Celebration: नए साल 2023 के आगाज में कम वक्त बचा हुआ है. नए साल के स्वागत को लेकर सभी लोग खासा उत्साहित है. लोग साल की शुरुआत यादगार तरीके से करना पसंद करते हैं. इसके लिए लोग दोस्तों-परिवार के साथ पार्टी की योजना बनाने लगते हैं. अब पार्टी हो और डीजे न हो तो काम कैसे चलेगा? सही समझे, दरअसल डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर सख्ती का असर न्यूईयर पर भी पड़ने वाला है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में लाउडस्पीकर बैन के बाद और डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर सख्ती दिखाई दे रही है.
न्यू ईयर के जश्न में तेज आवाज में नहीं बजेंगे डीजे
भोपाल में इस बार नए साल का जश्न थोड़ा फीका हो सकता है, क्योंकि न्यू ईयर के जश्न में डीजे पर पाबंदी जारी रहेगी. तय वॉल्यूम में ही डीजे बजा सकेंगे. प्रदेश सरकार के तय मापदंड पर डीजे संचालक गाना बजा सकेंगे. इसके अलावा अगर आप पार्टी कर रहे हैं, और वहां पर डीजे बज रहा है तो इसके लिए जिला प्रशासन से आपको अनुमति लेनी होगी.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुआ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यू ईयर (नए साल) को लेकर शहर में हर दिन 6 से 7 डीजे संचालक अनुमति लेने पहुंच रहे हैं. इस बार 100 से ज्यादा जगह पर न्यू ईयर में डीजे के डिमांड की गई है. इसके लिए जिला प्रशासन ने आम लोगों को शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-27 30395 जारी किया है. किसी भी स्थान से शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
365 धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगेंगे
बता दें कि भोपाल के 462 धार्मिक स्थलों में सिर्फ 365 को ही लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति दी गई है. करीब 126 जगहों से प्रशासन के द्वारा उतरवाए लाउडस्पीकर उतरवा दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रदेशभर में तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को उतरवाया गया और कई लाउडस्पीकरों के वॉल्यूम कम कराए गए है.