Gold Rate Today: सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, गोल्ड 108 रुपये तेज, चांदी 256 रुपये उछली
Advertisement
trendingNow12591894

Gold Rate Today: सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, गोल्ड 108 रुपये तेज, चांदी 256 रुपये उछली

सोने-चांदी की कीमत में उठापटक का दौर जारी है. सोना आज एक बार फिर से चढ़ गया. वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने तो मिली.

 Gold Rate Today: सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, गोल्ड 108 रुपये तेज, चांदी 256 रुपये उछली

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी की कीमत में उठापटक का दौर जारी है. सोना आज एक बार फिर से चढ़ गया. वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने तो मिली. मंगलवार को सोने के वायदा कीमत में 108 रुपये की तेजी देखने को मिली, जबकि चांदी 256 रुपये तक उछल गई.  

क्या है सोने का आज का रेट  

मजबूत हाजिर मांग की बदौलत  सोने की वायदा कीमतों में तेजी आई और सोना महंगा हो गया. मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 108 रुपये की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमत 108 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 

चांदी की कीमत में तेजी  

 बाजार विश्लेषकों की माने तो कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.19 प्रतिशत चढ़कर 2,641.43 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं मजबूत हाजिर मांग से चांदी की कीमत बढ़ी . कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमतें 256 रुपये चढ़कर 90,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 256 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 90,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. जानकारों की माने तो कारोबारियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.13 डॉलर प्रति औंस रह गई. भाषा

Trending news