Madhya Pradesh First Self Booking Kiosk: मध्य प्रदेश में अब लोगों को स्पीड-पोस्ट, पार्सल और पंजीकृत पोस्ट यानी रजिस्टर्ड पोस्ट जैसी सुविधाओं के लिए लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. इन सुविधाओं के लिए घंटों इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जल्द ही प्रदेश में  भारतीय डाक विभाग की ओर से सेल्फ-बुकिंग कियोस्क शुरू किया जा रहा है. ये एक ATM जैसी मशीन होगी, जिसके जरिए लोग खुद ही इन सुविधाओं के लिए बुकिंग कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP का पहला सेल्फ-बुकिंग कियोस्क
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश का पहला सेल्फ-बुकिंग कियोस्क सेंटर खुलेगा. ये भोपाल के टीटी नगर पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा. यहां एक ATM जैसी मशीन लगाई जाएगी, जिसके जरिए ग्राहक खुद ही  स्पीड-पोस्ट, पार्सल और पंजीकृत पोस्ट की सेल्फ बुकिंग कर सकेंगे. 


रक्षाबंधन के पहले हो सकता है शुरू
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश को सेल्फ-बुकिंग कियोस्क की सौगात रक्षाबंधन के पहले ही मिल सकती है. ये मशीन भोपाल के टीटी नगर पोस्ट ऑफिस के मुख्य द्वार पर लगाई जाएगी. वहीं, इस मशीन के लगने से बहनों को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी भेजने में आसानी होगी. उन्हें पोस्ट ऑफिस में अपने भाईयों को राखी पार्सल के लिए घंटों लंबी लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 


डाक विभाग का पायलट प्रोजेक्ट
सेल्फ-बुकिंग कियोस्क भारतीय डाक विभाग का एक पायलट प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत सभी प्रदेश में एक-एक पोस्ट ऑफिस में सेल्फ-बुकिंग कियोस्क लगाया जा रहा है. इसके सफल होने पर अन्य पोस्ट ऑफिसों में भी इसे लगाया जाएगा. 


क्या है सेल्फ बुकिंग कियोस्क
बता दें कि सेल्फ बुकिंग कियोस्क ATM की तरह ही एक टच स्क्रीन मशीन है. इसके जरिए ग्राहक खुद ही स्पीड-पोस्ट, पार्सल और पंजीकृत पोस्ट की बुकिंग कर सकेंगे. 


ये भी पढ़ें- नागपंचमी 2024: आज रात एक दिन के लिए खुलेंगे नागचंदेश्वर मंदिर के कपाट, जानें क्या है रहस्यमय इतिहास


कैसे काम करेगी सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीन


  • सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीन ATM की तरह एक टच स्क्रीन मशीन है. 

  • इसके जरिए बुकिंग करने के लिए सबसे पहले ग्राहक को स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल आदि विकल्पों में से चयन करना होगा.

  • इसके बाद डिलीवरी की जगह की डिटेल भरनी होगी.

  • इसके बाद भेजने वाले सामान या पार्सल आइटम का वजन करना होगा. 

  • वजन के हिसाब से मांगी गई राशि का भुगतान करने पर एक बार कोड रसीद निकलेगी, जिसे आपको अपने पार्सल पर चिपकाना होगा. 

  • आपका सामान बुक होने पर एक रसीद मिलेगी, जिसमें  बुकिंग डिटेल और आइटम की डिलीवरी का अपेक्षित समय लिखा होगा. 


ये भी पढ़ें- भोपाल में जारी है बिजली कटौती का खेल; इन इलाकों में आज इतने घंटे नहीं आएगी लाइट