MP News: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूली छात्राएं मोहन सरकार के मंत्री लखन पटेल से हाथ मिलाती हुईं नजर आ रही हैं. दरअसल ये छात्राएं स्कूल पैदल जा रही थी, इन्हें जाता देख मंत्री ने अपना काफिला रोक दिया. बैठे बैठे ही उन्होंने छात्राओ से पूछा की सरकार उन्हें स्कूल जाने के लिए साईकिल देती है फिर वो पैदल क्यो जा रही हैं तो एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वो नवमी में थी उस समय साइकिल बांटी गई थी लेकिन वो कोरोना का लॉक डाउन पीरियड था जिस वजह से उन्हें साइकिल नही मिली, पढ़ने के लिए दूसरे गांव तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर का सफर उन्हें तय करना पड़ता है. इसके बाद मंत्री ने कहा कि साइकिलों का  क्यों नहीं बांटी गई है, यह मालूम कराता हूं, लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ छात्राओं ने अपनी और परेशानियों से मंत्री को रूबरू कराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने रुकवाया काफिला 
पथरिया विधायक और पशुपालन मंत्री लखन पटेल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, इस दौरान उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, बता दें कि छात्राओं को पैदल जाता देख मंत्री ने अपना काफिला रूकवाया था, कार में बैठे बैठे ही छात्राओ से पूछा की सरकार उन्हें स्कूल जाने के साइकिल देती है फिर वो पैदल क्यों जा रही है, तो एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वो नवमी में थी उस समय साइकिल बांटी गई थी लेकिन वो कोरोना का लॉक डाउन पीरियड था जिस वजह से उन्हें साइकिल नहीं मिली, पढ़ने के लिए दूसरे गांव तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर का सफर उन्हें तय करना पड़ता है. 


की शिकायत
छात्रा यहीं नही रुकी बल्कि उसने अपने गांव में सड़क न होने की शिकायत भी मंत्री से की, छात्रा ने कहा कि गांव को जोड़ने वाली दो किलोमीटर की सड़क पक्की नही है लिहाजा परेशानी होती है, छात्रा ने मंत्री पटेल को गांव आने का निमंत्रण भी दिया ताकि वो हालात देख लें, स्कूली छात्रा से संवाद के बाद मंत्री लखन पटेल ने छात्रा से 5 छात्राओ के नाम लिख कर देंने कहा जिन्हें वो साइकिल दिलाएंगे, छात्रा और मंत्री के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो अब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें: MP में 8 टीचरों पर इस वजह से गिरी गाज, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, किया था ये काम


नहीं मिली साइकिल
मिली जानकारी के अनुसार पथरिया ब्लॅाक के 48 स्कूलों के लिए 5 महीने पहले ही साइकिल आ चुकी है, ये साइकिल कक्षा 8 वीं से 12वीं तक के छात्रों की दी जानी है, हालांकि छात्राओं को न देने की वजह से इन साइकिलों में जंग लगना शुरु हो गया है. जंग लगने की वजह से साइकिलें खराब होने लगी है, इसे लेकर मंत्री ने कहा कि साइकिलें क्यों नहीं बांटी गई, ये पता कराता हूं और जिसने भी ऐसी लापरवाही की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!