प्रिया पांडे/भोपाल: अगर आप किसान हैं और ज्वार, बाजरा की खेती करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आई है.मध्य प्रदेश सरकार कल से ज्वार-बाजरा की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद (Madhya Pradesh Crop Purchase in MSP) शुरू करेगी.कल से शुरू हो रही ज्वार-बाजरा की खरीद के लिए आज ही स्लॉट बुक करें. आपको बता दें कि अनाज बेचने के लिए कुल उपज के लिए एक बार में स्लॉट बुक करना होगा. स्लॉट बुकिंग 7 दिनों के लिए वैध होगी.इस बार ज्वार और बाजरा का समर्थन मूल्य क्रमश: 2970 रुपये और 2350 रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों को मिलेंगी ये सुविधा
आपको बता दें कि इस बार अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार उपार्जन केंद्र चुनने की सुविधा होगी.वहीं भुगतान आधार से जुड़े बैंक खाते में किया जाएगा.अब वृद्ध व विकलांग किसानों की खरीदी भी नॉमिनी के माध्यम से की जा सकेगी.31 दिसंबर तक ज्वार व बाजरा की खरीदी जारी रहेगी. 


MP Patwari Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


स्लॉट कैसे बुक करें
अब आपके मन में सवाल होगा कि कल से सरकार ज्वार बाजरा खरीदेगी और उसका स्लॉट आज से बुक करना होगा, लेकिन यह कैसे होगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं.आप पंचायत कार्यालय, उपार्जन केंद्र साइट और यहां तक कि मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से मुफ्त में स्लॉट बुक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार राज्य सरकार 28 नवंबर से 16 जनवरी तक किसानों से धान खरीद रही है.वहीं मध्य प्रदेश में 28 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है.


मिली जानकारी के अनुसार इस बार (Madhya Pradesh E-Procurement Portal) प्रदेश के ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 8 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल 40 लाख टन धान की खरीद होगी और इसे लेकर सरकार तैयार है. बता दें कि इसके लिए भंडारण की व्यवस्था कर दी गई है.