Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 30 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 30 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.हाल ही में किसने घोषणा की है कि सीहोर में 356 क्रांतिकारियों के लिए भव्य स्मारक बनाया जाएगा?
उत्तर: सीएम शिवराज सिंह चौहान
2. 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के किस शहर का गौरव दिवस मनाया गया?
उत्तर: सीहोर
3.मंडला जिले के रामनगर में 'मंडला दुर्ग' स्थित है, इसका निर्माण किस राजा ने करवाया था?
उत्तर: राजा नरेशशाह
4.किस जिले में 'नारायण दास हॉकी स्टेडियम' है, जहां राष्ट्रीय मैच आयोजित किए जाते हैं?
उत्तर: टीकमगढ़
MP Patwari Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
5.बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान देश में सबसे अधिक बाघ घनत्व वाला राष्ट्रीय उद्यान है, इस पार्क को प्रोजेक्ट टाइगर में कब शामिल किया गया है?
उत्तर: 1993
6.16वीं शताब्दी में स्थापित मध्य प्रदेश का कौन सा जिला बहादुर सागर झील के तट पर स्थित है?
उत्तर: झाबुआ
7.'नरसिंहगढ़ वन्यजीव अभयारण्य' राजगढ़ जिले में स्थित है, इसे किस वर्ष में अभयारण्य घोषित किया गया था?
उत्तर: 1974
8.WHO ने मंकीपॉक्स वायरस का नाम बदलकर "mpox" करने की सिफारिश की है,यह नाम किस स्वास्थ्य संगठन ने सुझाया है?
उत्तर: रेजो फाउंडेशन
9.किस पूर्व स्वास्थ्य सचिव को यूपीएससी सदस्य नियुक्त किया?
उत्तर: प्रीति सूदन
10.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन अवार्डी को निक्षय मित्र एंबेसडर के रूप में नामित किया है?
उत्तर: दीपा मलिक