MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल लगातार जारी है, भोपाल वासियों को लाइट की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. आज राजधानी के 30 इलाकों में बिजली गुल रहेगी. जिसकी वजह से एक बार फिर लोग मुसीबत में पड़ेंगे. बता दें कि पिछले कई दिनों से मेंटेंनेस के नाम पर राजधानी में बिजली कटौती की जा रही है. इन इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मेंडोरी, सिद्धी विनायक कॉलोनी, महावीर विहार, कलखेड़ा रोड, हरिनगर नीलबड़ चौराहा, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका एवं आसपास के इलाके, इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नगर निगम सीवेज प्लांट बैरागढ़ चिचली, दानिश हिल्स व्यू 4, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज डीके 1 एवं 2 ,वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलेजेंट गार्डन रसुलिया, इनायातपुर पंप हाउस, महाबली नगर, अंबेडकर नगर, साईं नाथ एवं आसपास के इलाके शामिल है. 


यहां हुई थी कटौती 
ये कोई पहला मौका नहीं है जब भोपाल में बिजली कटौती हो रही है. इससे पहले भी राजधानी के तुलसी नगर, इंडस गार्डन, शांतिनगर, ग्रीन मेंडोस समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी कल लाइट नहीं आई थी. बता दें कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, अजंता कॉम्पलेक्स, अप्सरा कॉम्पलेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भारत नगर, कर्मवीर नगर, भवानी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में लाइट नहीं आई थी. 


लोगों को परेशानी 
लोकसभा चुनाव से पहले ही बिजली कटौती का खेल चल रहा है. हालंकि उस समय सूबे के मुखिया मोहन यादव ने विभाग को बिजली कटौती पर लगाम लगाने की बात कही थी. जिसके बाद कटौती कम हो गई थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद राजधानी में फिर से कटौती शुरू हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर आया है, लेकिन लोगों को गर्मी अब भी महसूस हो रही है.