MP News Headlines 20 April 2024: मध्य प्रदेश में आज किन खबरों ने पकड़ा जोर और कहां-कहां क्या हलचल रही, जानने के लिए पढ़िए मध्य प्रदेश टॉप न्यूज. यहां हम आपको आज की दिनभर की चुनिंदा बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जों चर्चाओं में रहीं. पढ़िए आज की बड़ी खबरें- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता के लिए सड़कों पर उतरे महाआर्यमन
गुना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करने के लिए शनिवार को उनके बेटे महाआर्यमन भी सड़कों पर उतरे. महाआर्यमन ने आज शिवपुरी के दादौल गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं और आदिवासियों के साथ भजन भी गाया. पढ़ें पूरी खबर- 


मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर चली गोलियां
मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह सिकरवार के भाई टिंकू सिकरवार के ऊपर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है. घटना मुरैना के रुअर गांव की है. इस गोलीबारी में टिंकू सिकरवार बाल-बाल बच गए हैं. देखें वीडियो-


चंबल में 3 बार के MLA हुए BJP में शामिल
शनिवार को चंबल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. तीन बार के विधायक हरीवल्लभ शुक्ला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वे शिवपुरी जिले में काफी लोकप्रिय हैं. CM मोहन यादव ने शनिवार को हरीवल्लभ शुक्ला को BJP की सदस्यता दिलाई. पढ़ें पूरी खबर-


नाराज पूर्व मंत्री को मनाने घर पहुंचे वीडी शर्मा
MP BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सतना जिले के नागौद विधानसभा के विधायक और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह को मनाने देर रात उनके घर पहुंचे. इस दौरान दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत हुई. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को BJP में शामिल किए जाने के बाद से ही नागेंद्र पार्टी संगठन से नाराज चल रहे हैं. वीडी शर्मा से पहले उप मुख्यमंत्री भी विधायक नागेंद्र सिंह को मनाने उनके घर जा चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर- 


बैतूल में जवानों से भरी बस पलटी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चुनावी ड्यूटी से लौट रहे जवानों की बस पलट गई. इस हादसे में 21 जवान घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए बैतूल और शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर-


ग्वालियर में बंधक बनाकर 14 दिनों तक नाबालिग से रेप, बेचने के लिए पहुंचे दिल्ली
ग्वालियर जिले एक दूर के रिश्तेदार और उसकी महिला मित्र द्वारा नाबालिग को बंधक बनाकर 14 दिनों तक रेप करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जब नाबालिग के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो आरोपी उसे दिल्ली में बेचने के लिए पहुंच गया. इस दौरान मौका पाकर किसी तरह नाबालिग ने भागकर अपनी जान बचाई और पूरे मामले का खुलासा हुआ. जानें पूरा मामला- 


CM मोहन का राहुल गांधी पर निशाना
CM डॉ. मोहन यादव शनिवार को खंडवा दौरे पर रहे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. CM मोहन ने कहा- उनके परदादा ने 17 साल और उनकी दादी ने 17 साल तक सरकार चलाई. मां ने पीछे से सरकार चलायी, कागज़ात खुद फाड़े लेकिन गरीबी नहीं हटा सकीं. अब पप्पू जी कहते हैं कि सरकार बनाओ, एक झटके में गरीबी हटा दूंगा. पढ़ें पूरी खबर- 


धार में पलटी यात्री बस, 1 की मौत और 20 घायल
मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. धार से राजगढ़ जा रही यात्री बस हाइवे पर पलट गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर-


शादी समारोह में 17 साल की नाबालिग से रेप
मैहर जिले में शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.आरोपी ने बैंड-बाजे के शोरगुल का फायदा उठाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर- 


पत्नी के खिलाफ पति ने रची साजिश, खुद को घायल कर पहुंचा थाने
मामला उज्जैन का है. अपनी पत्नी को फंसाने के लिए एक पति ने साजिश रची और खुद को घायल कर थाने पहुंच गया. उसकी शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की मामले का खुलासा हुआ. जानें क्या है पूरा मामला-