Morena Lok Sabha Seat: चंबल की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है 6 बार के कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो यह चंबल में बड़ा फेक्टर साबित होगा.
Trending Photos
MP Lok Sabha Elections: चंबल अंचल में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है, तीन बार के विधायक हरीबल्लभ शुक्ला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम मोहन यादव ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. हरीबल्लभ शुक्ला शिवपुरी जिले से आते हैं, ऐसे में गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर उनका बीजेपी में आना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए.
दो बार कांग्रेस से रहे विधायक
हरि बल्लभ शुक्ला शिवपुरी जिले में कांग्रेस का बड़ा नाम माने जाते हैं, वह दो बार कांग्रेस से और एक बार समानता दल से विधायक रह चुके हैं. लेकिन अब वह बीजेपी में वापस आ गए हैं. ऐसे में उनके आने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी को और मजबूत नेता का समर्थन मिल गया है. शुक्ला के साथ उनके बेटे आलोक शुक्ला भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए हैं, अलोख फिलहाल शिवपुरी में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष थे.
ये भी पढ़ेंः विंध्य की इस सीट पर कल होगी राहुल गांधी की सभा, इस सीट पर दिलचस्प है मुकाबला
सिंधिया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
हरि बल्लभ शुक्ला पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं, वह 2004 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनकी हार का अंतर एक लाख से भी कम रहा था. फिलहाल लोकसभा चुनाव के बीच गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर भी जमकर सियासी उठापठक देखने को मिल रही है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही कांग्रेस के कई नेता अब तक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. बीजेपी की ज्वाइनिंग टोली के अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि अब तक 4 लाख लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दलबदल की यह सियासत मध्य प्रदेश में और भी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः मुरैना में मास्टरस्ट्रोक खेलने की तैयारी में BJP, कांग्रेस MLA बदल सकते हैं पाला