जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी देंगे एमपी को तोहफा; विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई संग्रहालयों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
Birsa Munda Birth Anniversary: मध्य प्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे. जनजातीय गौरव दिवस समारोह के जरिए पीएम मोदी जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण करेंगे, इसके अलावा विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जानिए कहां आयोजित होगा ये कार्यक्रम.
कल यानि की 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी. जयंती के अवसर पर प्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से शामिल होंगे. बता दें कि पीएम मोदी छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय और जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जनजाति कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग शामिल होंगे.
इसके अलावा सीएम मोहन यादव के द्वारा शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगात दी जाएगी. इस दौरान 229.66 करोड़ रूपये की लागत के 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा, समारोह में लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना की प्रस्तुतियां दी जाएगी, साथ ही समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
इसके अलावा राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस परिसर में दोपहर एक बजे भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. राज्यपाल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव FRA एटलस के साथ धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन करेंगे. कार्यक्रम में सिकल सेल उन्मूलन 2047 डाक टिकिट का विमोचन भी होगा, इस अवसर पर 334.36 करोड़ रूपए लागत के 57 विकास कार्यों भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा, राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ और दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल वितरित की जायेगी. कार्यक्रम में जनजातीय गौरव सांस्कृतिक प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
भगवान बिरसा मुंडा
भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखंड के उलीहातू गांव में एक साधारण मुंडा परिवार में हुआ था. उनका जीवन बेहद कठिनाइयों से भरा था और उन्हें बचपन से ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. सामाजिक असमानता, अत्याचार और ब्रिटिशर्स ने जनजातियों पर निरंतर हो रहे शोषण ने बिरसा मुंडा के मन को विद्रोह की भावना से भर दिया तथा उन्होंने अंग्रेजों के लागू जमींदारी प्रथा, धर्मांतरण और जनजातियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. बता दें कि पीएम मोदी नेॉ 15 नवम्बर 2021 को "राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस" घोषित किया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!