Rajasthan News: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ली पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2576056

Rajasthan News: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ली पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विशेष अभियान चला कर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में  सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, स्पीड ब्रेकर ठीक करवाने, जेबरा क्रोसिंग,साईनेंज  सहित अन्य आवश्यक सुविधायें विकसित करने के निर्देश दिए है. पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को नियमित फिल्ड विजिट कर सड़कों की गुणवत्ता जांच करने के निर्देंश दिए है. 

डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए है कि अधिकारी जिन सड़कों का निरीक्षण करेंगे उसकी रिर्पोट हर सात दिन में प्रस्तुत करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि निरीक्षण की गई सड़को की गुणवत्ता  खराब मिलेगी तो निरीक्षण करने वाले अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्बन फुट प्रिंट कम करने के लिए सड़क निर्माण में पर्यावरण हितैषी सामग्री का इस्तेमाल करें. उन्होनें बायो बिटूमिन का प्रयोग कर एक सड़क पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बजट घोषणाओं सहित अन्य योजनाओं के तहत बनने वाले पुल, सड़क आदि की डीपीआर बनाने का कार्य सेंट्रलाइज्ड किया जाए, ताकि समय पर प्रोजेक्टस को शुरू करवाकर उन्हें तय अवधि में पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आता है कि स्थानीय स्तर पर डीपीआर बनाने के काम में देरी होने की वजह से काम समय पर शुरू नहीं हो पाते है और जनता को उसका तय समय पर लाभ नहीं मिल पाता है. सड़क पर दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क के शोल्डर्स की जंगल क्लियरेंस के कार्य, सड़क भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई, अनाधिकृत मीडियन कट को बंद किया जाना, रोड साइनेज व लेन मार्किंग के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना, जंक्शन्स पर कैट्स ऑय लगाने व रम्बल स्ट्रिप्स के कार्य, घुमंतू जानवरों की रोकथाम हेतु स्थानीय निकाय से समन्वय कर सडको से दूर करना तथा  एनजीओ अथवा रक्षा मित्र के साथ मिलकर कालर रिफ्लेक्टर लगाने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाएगें. 

इसके साथ ही सड़क मिडियन पर लगे पेडों की ऊँचाई एक निश्चित हाईट के बाद छटाई करवाने के कार्य भी किए जाएगें. उपमुख्यमंत्री ने नोन पेचेबल, पेचेबल सड़को, बजट घोषणाओं कि क्रियान्विति सहित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत के लिए 964.43 करोड़ रुपये की वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी गई है. इस राशि से प्रदेश में वर्षा से क्षतिग्रस्त लगभग 2328 कार्यों की स्थायी मरम्मत करवाई जाएगी. इस राशि से सड़क पुल आदि की मरम्म्त करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- सामज की बंदिशों पर जड़ा 'तमाचा'! परिवार ने करवाया था बाल विवाह, बालिग होने पर...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news