MP News: जहां एक तरफ बाबा बागेश्वर जात -पात छोड़कर हिंदू एकता सनातन पद यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छतरपुर जिले से छुआ- छूत और सामाजिक बहिष्कार का मामला सामने आया है. बता दें कि सटई थाने अतरार गांव में एक दलित ने हनुमान मंदिर में पुजारी के माध्यम से प्रसाद चढ़वाया और फिर गांव के पांच ग्रामीणों को बांट दिया, इसका पता जब सरपंच संतोष तिवारी को लगी दलित का छुआ प्रसाद खाने पर पांच ग्रामीणों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया, इसके अलावा गांव वालों ने कई तरह के आरोप भी लगाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किया सामाजिक बहिष्कार 
पूरा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है, बता दें कि सटई थाने अतरार गांव में एक दलित ने हनुमान मंदिर में पुजारी के माध्यम से प्रसाद चढ़वाया और फिर गांव के पांच ग्रामीणों को बांट दिया, जिसकी खबर गांव के सरपंच संतोष तिवारी को लगी तो उन्होंने दलित का छुआ प्रसाद खाने पर पांच ग्रामीणों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया.


साथ ही साथ गांव वालों का आरोप है कि अब गांव में सरपंच के आदेश पर उन्हें किसी भी शादी समारोह तेहरवीं चौक जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में नही बुलाया जाता है, जिससे उन्हें गांव में मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने आज एसपी को दी है, जिस पर बिजावर एसडीओपी पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. 


बता दें कि हाल में ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने  जात -पात छोड़कर हिंदू एकता सनातन पद यात्रा निकाली थी, जिसमें देश भर के कई लोग शामिल हुए थे. इस यात्रा का उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना था, हालांकि उन्हीं के जिले में ग्रामीण अभी भी छुआछूत का तंज झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि मामले में प्रशासन के द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!