MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर कलेक्टर के आदेश पर थांदला के समीप नवीन ट्रेंचिंग ग्राउंड की बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण करने गए नगर परिषद के सीएमओ, स्वच्छता निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों पर स्थानीय ग्रामीणों ने नवीन ट्रेचिंग ग्राउंड का विरोध करते हुए हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही साथ भला बुरा भी बोला है, इसके अलावा इन पर पत्थर बाजी भी की गई, जिसके बाद इतने लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन किया गया है. जानिए पूरा मामला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला 
झाबुआ जिले में कलेक्टर के आदेश पर थांदला के समीप नवीन ट्रेंचिंग ग्राउंड की बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण करने गए नगर परिषद के सीएमओ, स्वच्छता निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों पर स्थानीय ग्रामीणों ने नवीन ट्रेचिंग ग्राउंड का विरोध करते हुए हमला बोल दिया, ग्रामीणों ने अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी, अपशब्द कहे, ग्रामीणों ने इस दौरान अधिकारियों पर धारदार हथियार रखकर, पत्थरबाजी भी की, मामले में 8 ग्रामीणों के नामजद और 32 अन्य ग्रामीणों पर एफआईआर हेतु आवेदन नगर परिषद के अधिकारियों ने थांदला थाने में दिया गया, मौके पर एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, तहसीलदार अनिल बघेल, थाना प्रभारी बृजेश मालवीय सहित दलबल के साथ प्रशासन मौजूद था. 


ग्रामीणों का कहना है कि यह शासकीय भूमि मंदिर की भूमि है, ट्रेंचिंग ग्राउंड यहां स्थापित करने से फसले प्रभावित होंगी और हमारा स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा, विवाद फिलहाल किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंचा है, प्रशासन को उल्टे पांव वापस से लौटना पड़ा, बता दें कि प्रशासन की कार्रवाई की सूचना ग्रामीणों को पूर्व में ही लग गई थी, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वाहनों पर पथराव कर दिया, गनीमत रही कि पूरी घटना में किसी को चोट नहीं आई है. ग्रामीणों के समर्थन में जयस संगठन भी आ चुका है, संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि इस भूमि पर ट्रेचिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा. 


बता दें कि केंद्रीय विद्यालय नवोदय के पास वर्तमान ट्रेंचिंग ग्राउंड होने से वहां के हजारों विद्यार्थियों और स्टाफ को काफी परेशानी हो रही है, प्रशासन का कहना है कि नवीन ट्रेचिंग ग्राउंड सुविधाजनक है, शासकीय नियमों के तहत ही नवीन जमीन का आवंटन हुआ है, इसके बावजूद भी यहां पत्थरबाजी हुई है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!