बीजेपी ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट
MP BJP Mayor Candidate List: मध्य प्रदेश में निकाय चुनावों के ऐलान के बाद बीजेपी ने अपने महापौर प्रत्याशियों (MP BJP Mayor Candidate List) की सूची जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.
MP BJP Mayor Candidate List: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने 13 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.
ये हैं बीजेपी प्रत्याशियों की सूची
भोपाल- मालती राय
मुरैना-मीना जाटव
सागर-संगीता तिवारी
रीवा-प्रबोध व्यास
सतना-योगेश ताम्रकार
सिंगरौली-चंद्रप्रताप विश्वकर्मा
जबलपुर-डॉ. जितेंद्र जामदार
कटनी-ज्योति दीक्षित
छिंदवाड़ा-अनंत धुर्वे
खंडवा-अमृता यादव
बुरहानपुर-माधुरी पटेल
उज्जैन-मुकेश टटवाल
देवास-गीता अग्रवाल
इंदौर, ग्वालियर, रतलाम में अभी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा है. बताया जा रहा है कि अभी इन तीनों नगर निगम के प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि पार्टी का कहना है कि जल्द ही इन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी.
निकाय चुनाव में कब क्या होगा
निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 18 जून तक चलेगी. नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जून है. इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो जाएगा. एमपी निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.
WATCH LIVE TV