भोपाल। MP Nikay Chunav 2022 के नतीजे आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी भी हो रही है. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में काटे की टक्कर देखने को मिली है. बीजेपी को 9 नगर निगमों में जीत मिली है तो कांग्रेस ने पांच नगर निगमों में जीत हासिल की है. ऐसे में कांग्रेस ने प्रदेश में अब गांधी चौपाल कार्यक्रम चलाने की बात कही है. जिस पर शिवराज सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूपेंद्र सिंह ने बताया-कांग्रेस को कब आती है गांधीजी की याद 
कांग्रेस के गांधी चौपाल पर कार्यक्रम पर पलटवार करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''जब कांग्रेस की दुर्गति होती है तब-तब कांग्रेस को गांधीजी की याद आती है, मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नहीं किसके माध्यम से लगाएंगे चौपाल कांग्रेस के पास तो सिर्फ नेता ही बचे हैं.''


भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस सिर्फ कागजी कार्यक्रमों की बात करती है और जब जब कांग्रेस की दुर्गति होती है तब तक कांग्रेस को गांधी जी याद आते हैं. अभी भी कांग्रेस ऐसा ही कर रही है. जनता ने एक बार पिर बीजेपी पर भरोसा जताया है.''


निकाय चुनाव में बीजेपी को मिला समर्थन 
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा ''निकाय चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है 2023 के विधानसभा चुनाव में और बड़े बहुमत के साथ बीजेपी मध्यप्रदेश में आएगी और सरकार बनाएगी, निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस कहा और कितनी नगर पालिका नगर परिषद में जीती है यह उसे बताना चाहिए, निकाय चुनाव कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हुआ है.''


कांग्रेस चलाएगी गांधी चौपाल कार्यक्रम 
दरअसल, निकाय चुनाव में 5 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस ने 2023 की रणनीति पर फोकस करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अब प्रदेशभर में गांधी चौपाल लगाएगी. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही इस अभियान की शुरुआत करेगी. उनका कहना है कि गांधी चौपाल के जरिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की नाकामियों को और गांधी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाएगी. 


ये भी पढ़ेंः MP Nikay Chunav 2022: नतीजों पर VD शर्मा का बड़ा बयान, 2023 से पहले अलार्म बजा है


WATCH LIVE TV