Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के रिजल्ट 17 जुलाई को आ चुके हैं. अब दूसरे चरण की मतगणना आज 20 जुलाई को हो रही है. 5 नगर निगम सहित 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषदों के रुझान आने लगे हैं. शुरुआति रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कुछ परिषदों में बीजेपी के पार्षदों ने बहुमत के साथ नगर सरकार पर कब्जा जमा लिया है. इन नतीजों पर ZEEMPCG.COM की सटीक नजर बनी है. हम आपकों दे रहे हैं पलपल की अपडेट..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने निकायों में होगी मतगणना 
20 जुलाई 2022 को दूसरे चरण में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में मतगणना होगी. जिनमें राजधानी भोपाल से सटी बैरसिया, रायसेन नगर पालिका भी शामिल हैं, इसके अलावा खरगोन, शिवपुरी, टीकमगढ़ बालाघाट, आगर मालवा के साथ 40 नगर पालिकाओं का भी भी होना है.


यहां सुबह 7 बजे से मिलेगी पल-पल की अपडेट


नगर पालिका और परिषदों के परिणामों पर सटीक नजर


यहां देखें कटनी, रीवा के नतीजे


यहां देखें मुरैना के नतीजे


यहां देखें देवास, रतलाम के नतीजे


नगर पालिका परिषदों का आएगा परिणाम
बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्‍टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर,  आगर-मालवा, देवरी,  बीना,  नौगांव, महाराजपुर, हटा,  टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया,  सिवनी मालवा, मुलताई,  धनपुरी,  अनूपपुर, पसान,  भिंड, गोहद, सबलगढ़


कितना हुआ था मतदान
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया.


पहले चरण के क्या थे परिणाम
पहले चरण की मतगणना में अभी 7 निकायों में बीजेपी को जीत मिली है, तो 3 पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. जबकि सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी शहर की सरकार बनाने की ओर है. ऐसे में एमपी निकाय चुनाव में तीसरे दल की भी जोरदार एंट्री हुई है. वहीं दूसरे चरण की मतगणना में भी इन्हीं पार्टियों पर सबकी नजर होगी.


LIVE TV