अमित श्रीवास्तव/देवास: जिले के नगर परिषद के चुनाव के परिणाम आज घोषित हो गए. जैसे ही परिणाम घोषित हुए बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल हो गया. ढोल की थाप पर कार्यकर्ता डांस करते नजर आये . इतना नहीं कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता जमकर झूमे. बता दें कि देवास जिले के 9 नगर परिषद चुनाव परिणाम में 7 नगर परिषद पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं कांग्रेस एक पर ही कब्ज़ा ज़माने में सफल हो पाई. इसके आलावा एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस बराबर सीट ला पाई है... इस सीट पर अब निर्दलीय प्रत्याशी के ऊपर दामोदार है कि वह किस के पाले में जाकर नगर सरकार बनाने में मदद करेगा. ये सीट है देवास जिले की लोहारदा सीट. जिसमें भाजपा ने भी 7 पार्षद जीते हैं, कांग्रेस ने भी 7 पार्षद जीते है और एक निर्दलीय ने बाजी मारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पहले चरण में देवास की 9 नगर परिषद खातेगांव, कन्नौद, नेमावर, बागली, हाटपीपल्या, कांटाफोड़, सतवास, करनावद व लोहारदा में चुनाव सम्पन्न हुआ था. जिसमें कांग्रेस महज एक परिषद कांटाफोड़ में ही अपना परचम लहरा पाई हैं. बाकी 7 नगर परिषद पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाने मे सफल रहीं. वहीं एक सीट बराबर की स्थिती में है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने दावा किया है कि देवास जिले की आज घोषित हुई नगर परिषद में बीजेपी ही नगर सरकार बनाएगी.



9 परिषद के फाइनल परिणाम:
1- हाटपीपल्या - बीजेपी 8, कांग्रेस 6, निर्दलीय 1


2- बागली - बीजेपी 10, कांग्रेस 2, निर्दलीय 3


3- करनावद- बीजेपी 9, कांग्रेस 5, निर्दलीय 1


4- सतवास- बीजेपी 7, कांग्रेस 6, निर्दलीय 2


5- लोहारदा- बीजेपी 7, कांग्रेस 7, निर्दलीय 1


6- कांटाफोड़- बीजेपी 6, कांग्रेस 8, निर्दलीय 1


7- कन्नौद - बीजेपी 11, कांग्रेस 2, निर्दलीय 2


8- खतेगांव - बीजेपी 9, कांग्रेस 3, निर्दलीय 3


9- नेमावर - बीजेपी 13, कांग्रेस 1, निर्दलीय 1



बता दें कि सभी परिषद में 15 वार्ड हैं.