क्या है MP का नर्सिंग कॉलेज घोटाला, जिसमें फंसे खुद CBI के जांच अधिकारी, जानें पूरा मामला?
Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में कुछ साल पहले सामने आया नर्सिंग कॉलेज घोटाला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस बार सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने ही 3 अधिकारियों समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस केस में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश एक बार फिर घोटालों को लेकर चर्चा में आ गया है. इस बार चर्चा की वजह नर्सिंग कॉलेज घोटाला है. घोटाला भी ऐसा जिसमें खुद जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसी CBI के अधिकारी फंस गए. तीन अफसर बिचौलियों के साथ मिलकर नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चिट दे रहे थे. दिल्ली से आई सीबीआई की 7 कोर टीम और 3 से 4 सहायक टीमों की मदद से मध्यप्रदेश में छापेमारी की गई. अब तक 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. अब इस केस में लगातार गिरफ्तारी हो रही है. इस मामले में कई बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला क्या है और अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ?
CBI की टीमों ने भोपाल, रतलाम, दिल्ली, जयपुर, इंदौर समेत करीब 31 ठिकानों पर रेड मारी है. इन ठिकानों से तलाशी के बाद 2 करोड़ से अधिक रकम बरामद की गई है. इसके अलावा आरोपियों के घर से 4 सोने के बिस्किट और 36 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. 150 से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेजों को भी जब्त किया. इसके अलावा 3 दिन में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
रिपोर्ट: आकाश द्विवेदी, भोपाल