भोपालः मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दल भी अब सक्रिए हो गए हैं, भले ही इन पंचायत चुनावों में राजनीतिक दल सीधे चुनाव नहीं लड़ते, लेकिन फिर भी यह चुनाव राजनीतिक दलों के लिए अहम माने जाते हैं, ऐसे में जिला पंचायत, सरपंच और जनपद सदस्यों को राजनीतिक दल अपना समर्थन देते हैं. चुनाव का ऐलान होते ही सत्ताधारी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी चुनाव के लिए तैयार 
चुनाव का ऐलान होने के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि ''मैं इलेक्शन कमीशन को धन्यवाद देता हूं कि जो पंचायत चुनाव बहुप्रतीक्षित और कोरोना के संकट के कारण से लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण इकाई है पंचायत. पंचायती राज व्यवस्था जिसका महत्वपूर्ण योगदान है और लोगों को जो अवसर मिलता है ये बहुत महत्वपूर्ण था.''


वीडी शर्मा ने कहा कि ''पंचायत चुनाव के डिक्लरेशन पर मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में आगामी आने वाले जो तीन चरण होंगे. ये चुनाव सिंबल पर नहीं होते दलगत आधार पर ये चुनाव नहीं होते, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता हर पंचायत पर हर बूथ पर अथक मेहनत के साथ काम कर रहे हैं और आज से नहीं लगातार जिसको हम कहते हैं 365 दिन 24 घंटे सक्रिय होकर जनता की सेवा में बीजेपी के कार्यकर्ता लगे होते हैं. इसलिए सभी कार्यकर्ता जनपद चुनाव से लेकर जिला पंचायत चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ''


हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ''कार्यकर्ता जो चुनाव लड़ेंगे एक टीम स्प्रिड पर सबलोग मिल जुलकर चुनाव लड़ेंगे और लोकतंत्र को मजबूत करने का काम हमारे कार्यकर्ता करेंगे. वीडी शर्मा ने कहा कि  मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पंचायत के चुनाव में जिला और जनपद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक इतिहास बनाएंगे और ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता जीतेंगे.''


योजनाओं से करेंगे जीत दर्ज 
''भले ही यह चुनाव सिबलिक नहीं होते लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह अपनी मेहनत के आधार पर प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण की योजनाएं जो गांव गांव करीबों के कल्याण कर रही हैं उनके जीवन बदले का काम कर रही हैं. चाहे पीएम आवास होगा या फिर आयुष्मान या फिर उज्वला योजना हो सभी के माध्यम से चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेंगे. पंचायत चुनाव लड़ने के लिए तैयार बीजेपी के सभी कार्यकर्ता बहुत-बहुत धन्यवाद.''


दरअसल, पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के सिंबल पर नहीं होते लेकिन इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थित कार्यकर्ता चुनाव में उतरते हैं, खास तौर पर जिला पंचायत चुनाव में दोनों ही दल सबसे ज्यादा सक्रिए रहते हैं, ऐसे में चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने भी राजनीतिक जमावट शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ेंः 'राजा के गढ़ में महाराजा ने लगाई बड़ी सेंध', दिग्गी के खास समर्थक को बीजेपी में ले गए सिंधिया


WATCH LIVE TV